हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राठौर की दो टूक, कहा: पार्टी से निष्कासित कार्यकर्ताओं को वापस नही लेगी कांग्रेस - पालमपुर में प्रेसवार्ता

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने पालमपुर में प्रेसवार्ता को संबोधित किया. उन्होंने कहा की जनता भाजपा से दुखी हो चुकी है. भाजपा ने तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है, लेकिन कोई भी उपलब्धि हासिल नहीं कर पाई है. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी से बाहर किये गए कार्यकर्ताओं को पार्टी वापस नही लेगी.

press conference in Palampur
फोटो.

By

Published : Apr 2, 2021, 6:27 PM IST

पालमपुरःकांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने पालमपुर में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा की नगर निगम के चुनावों में जनता भाजपा की कार्यशैली को भली भांति जान चुकी है. जनता भाजपा से दुखी हो चुकी है. क्योंकि भाजपा ने तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है, लेकिन कोई भी उपलब्धि हासिल नही कर पाई है. यह भी कहा जा सकता है कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार फेल हो चुकी है.

केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी तो प्रदेश को पूर्ण सहयोग मिलता था, लेकिन अब हिमाचल को कोई भी मदद नही मिल रही बल्कि लोगों को जुमलों से ही खुश किया जा रहा है. कुलदीप राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री बार बार कह रहे हैं कि 12 करोड़ का बिल कांग्रेस आला कमान को दिया गया है. सबसे पहले तो मुख्यमंत्री ये बताएं की वो कौन सा बिल है. जिस बिल की बात मुख्यमंत्री कर रहे हैं कि उसके दस्तावेज हमारे पास ले कर आएं. उसके बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

वीडियो.

बाहर हुए कार्यकर्ताओं को वापस नहीं लेगी पार्टी

कुलदीप राठौर ने कहा है कि जो भी कार्यकर्ता पार्टी से बाहर हुए हैं उन्हें वापस नही लिया जाएगा. कुलदीप राठौर ने कहा है कि वह जहां भी प्रचार के लिए गए उन्हें लोगों में कांग्रेस के प्रति उत्साह देखने को मिला है. इस बार जनता ने भी मन बना लिया है कि कोंग्रेस को दोबारा सत्ता में लाना है. ऐसे में डबल इंजन की सरकार गलियों में वोट मांगती नजर आ रही है.

ये भी पढ़ेंःमेरा पूरा परिवार कल तक भाजपा का था आज हम हुए कांग्रेसी: दयाल प्यारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details