पालमपुरःकांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने पालमपुर में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा की नगर निगम के चुनावों में जनता भाजपा की कार्यशैली को भली भांति जान चुकी है. जनता भाजपा से दुखी हो चुकी है. क्योंकि भाजपा ने तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है, लेकिन कोई भी उपलब्धि हासिल नही कर पाई है. यह भी कहा जा सकता है कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार फेल हो चुकी है.
केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी तो प्रदेश को पूर्ण सहयोग मिलता था, लेकिन अब हिमाचल को कोई भी मदद नही मिल रही बल्कि लोगों को जुमलों से ही खुश किया जा रहा है. कुलदीप राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री बार बार कह रहे हैं कि 12 करोड़ का बिल कांग्रेस आला कमान को दिया गया है. सबसे पहले तो मुख्यमंत्री ये बताएं की वो कौन सा बिल है. जिस बिल की बात मुख्यमंत्री कर रहे हैं कि उसके दस्तावेज हमारे पास ले कर आएं. उसके बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.