धर्मशाला: प्रदेश की सत्ता पर काबिज भाजपा जहां धर्मशाला नगर निगम में पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की जीत का दावा कर रही है, वहीं कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं को नगर निगम चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किया है. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला द्वारा सुखविंद्र सिंह सुक्खू, कुलदीप कुमार, प्रो. चंद्र कुमार, राजेश धर्माणी को धर्मशाला नगर निगम चुनाव में प्रभारी नियुक्त किया गया है.
नगर निगम धर्मशाला के चुनाव को लेकर बनाई रणनीति
ऐसे में आगामी नगर निगम चुनावों के दौरान धर्मशाला में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का जमावड़ा होगा. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी कार्यकर्ताओं संग अपनी जीत के लिए दम लगाएंगे. ब्लॉक कांग्रेस धर्मशाला ने नगर निगम धर्मशाला के चुनाव को लेकर रविवार को रणनीति बनाई.
नगर निगम चुनाव के चलते ब्लॉक कांग्रेस की बैठक
रविवार को ब्लॉक कांग्रेस की बैठक दाड़ी स्थित ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में पूर्व शहरी विकास मंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. किस तरह से धर्मशाला नगर निगम का चुनाव लड़ा जाएगा, इसको लेकर एआईसीसी के सचिव एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने कार्यकर्ताओं संग बैठक कर विस्तार से चर्चा की.
17 वार्डों में कांग्रेस ने नियुक्त किये पर्यवेक्षक