हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

MC चुनाव को लेकर पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने बनाई रणनीति, कांग्रेस ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक - municipal elections

प्रदेश की सत्ता पर काबिज भाजपा जहां धर्मशाला नगर निगम में पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की जीत का दावा कर रही है, वहीं कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं को नगर निगम चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किया है. रविवार को ब्लॉक कांग्रेस की बैठक नगर निगम चुनाव को लेकर दाड़ी स्थित ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में पूर्व शहरी विकास मंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई.

municipal elections
पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा

By

Published : Feb 14, 2021, 9:15 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश की सत्ता पर काबिज भाजपा जहां धर्मशाला नगर निगम में पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की जीत का दावा कर रही है, वहीं कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं को नगर निगम चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किया है. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला द्वारा सुखविंद्र सिंह सुक्खू, कुलदीप कुमार, प्रो. चंद्र कुमार, राजेश धर्माणी को धर्मशाला नगर निगम चुनाव में प्रभारी नियुक्त किया गया है.

नगर निगम धर्मशाला के चुनाव को लेकर बनाई रणनीति

ऐसे में आगामी नगर निगम चुनावों के दौरान धर्मशाला में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का जमावड़ा होगा. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी कार्यकर्ताओं संग अपनी जीत के लिए दम लगाएंगे. ब्लॉक कांग्रेस धर्मशाला ने नगर निगम धर्मशाला के चुनाव को लेकर रविवार को रणनीति बनाई.

नगर निगम चुनाव के चलते ब्लॉक कांग्रेस की बैठक

रविवार को ब्लॉक कांग्रेस की बैठक दाड़ी स्थित ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में पूर्व शहरी विकास मंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. किस तरह से धर्मशाला नगर निगम का चुनाव लड़ा जाएगा, इसको लेकर एआईसीसी के सचिव एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने कार्यकर्ताओं संग बैठक कर विस्तार से चर्चा की.

17 वार्डों में कांग्रेस ने नियुक्त किये पर्यवेक्षक

नगर निगम के 17 वार्डों में कांग्रेस ने नियुक्त पर्यवेक्षकों से भी सुधीर शर्मा ने फीडबैक लिया. इस दौरान सुधीर शर्मा ने धर्मशाला नगर निगम के चुनाव के लिए हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त प्रभारी सुखविंद्र सिंह सुक्खु, कुलदीप कुमार, प्रो. चंद्र कुमार, राजेश धर्माणी के बारे में कार्यकर्ताओं व पर्यवेक्षकों को जानकारी दी.

सुधीर शर्मा ने सभी के सहयोग की अपील

सुधीर शर्मा ने सभी के सहयोग और मिल जुल नगर निगम निकाय चुनावों में जीत पाने के लिए रणनीति बनाने की बात कही. इस बैठक में ब्लॉक कांग्रेस द्वारा नियुक्त किए गए पर्यवेक्षको ने भाग लिया.

यह पर्यवेक्षक रहे बैठक में मौजूद

मुनीश कपूर, वीरेंद्र चौधरी, विक्रम सिंह, अक्षित मैनी , बलवंत राणा, बादल सक्सेना, वीरेंद्र चौधरी, सरवन थापा, जगरूप सिंह, बलवंत राणा, प्रिंस मंडियाल, अरुण डोगरा, रजनीश पाधा, सुशीला थापा, राजेश चौधरी, निशा चौधरी, रविंदर कुमार सहित ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनीत चौधरी और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

पढ़ें:चार नगर निगम चुनावों को लेकर कांग्रेस ने तैनात किए ऑब्जर्वर, इन नेताओं को दी गई जिम्मेदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details