धर्मशाला:कांग्रेस विधायक व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने धर्मशाला नगर निगम में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के पूरी तरह कमान संभाली हुई है. उन्होंने रविवार को वार्डों में डोर टू डोर प्रचार किया. सुक्खू ने मेयर देवेंद्र जग्गी के वार्ड में प्रचार करते हुए कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने धर्मशाला नगर निगम में विकास कार्य रुकवा दिए हैं.
उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में पानी की समस्या सरकार की नाकामी का सबसे बड़ा उदारहण है. सरकार पेयजल से जुड़ी योजनाओं को सिरे नहीं चढ़ने दे रही. यही कारण है कि लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा. सुक्खू ने कहा कि धर्मशाला का विकास कांग्रेस की देन है. शहर को नगर निगम व स्मार्ट सिटी का दर्जा कांग्रेस ने दिया, लेकिन भाजपा सरकार यहां साढ़े तीन साल से विकास कार्य नहीं हो रही.
नगर निगम चुनाव में जीत का दावा
पूर्व पीसीसी चीफ सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि निश्चित तौर पर धर्मशाला में कांग्रेस की जीत होगी. पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा धर्मशाला में किए गए विकास कार्यों और साढ़े तीन साल में भाजपा सरकार की नाकामी को देखते हुए कांग्रेस धर्मशाला नगर निगम में जीत दर्ज करेगी. भाजपा के भी कुछ लोग कांग्रेस के संपर्क में हैं, उनसे भी संवाद स्थापित किया जाएगा. इस बार के नगर निगम चुनाव में पहले से स्थिति अच्छी रहेगी.
वहीं, पार्टी से से बागवत कर चुनाव लड़ने वाले नेताओं पर भी सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बयान दिया है. सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बागी नहीं होते हैं. ऐसे लोगों को लगता है कि हम भी अपनी किस्मत आजमा लें. विधानसभा के चुनाव में भी कई बार ऐसा होता है.