धर्मशाला: विधायक पवन काजल कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे. पवन काजल लोगों के बीच फेस मास्क और जरूरी सामान वितरित करेंगे. पवन काजल ने बताया कि खुद गांव-गांव जाकर लोगों को इस वायरस के प्रति जागरूक करेंगे, ताकि इस संक्रमण को फैलने से रोक जा सके.
किट किया जा रहा तैयार
विधायक पवन काजल ने बताया कि उनके द्वारा एक किट तैयार की जा रही है. जिसमें दो सेनिटाइजर, पांच फेस मास्क व अन्य सामान रखा गया है. किट गांव के लोगों में वितरित करेंगे और इस सामान का किस तरह उपयोग करना है इस बात की जानकारी भी लोगों को दी जाएगी. इसके साथ ही राशन की किट भी तैयार की जा रही है. अगर किसी गांव में कोई कोरोना संक्रमित परिवार है, तो उस परिवार किट उपलब्ध करवाया जाएगा.
लोगों की सेवा करना फर्ज
कांग्रेस विधायक पवन काजल ने कहा कि जिला कांगड़ा में भी कोरोना संक्रमण ने कई लोगों को अपनी चपेट में लिया है. दुख की बात है कि इस संक्रमण की जद में आने से लोग और खासकर युवा अपनी जान गंवा चुके हैं. विधायक होने के नाते लोगों की सेवा करना उनका फर्ज है.
कांग्रेस विधायक पवन काजल ने कहा कि जिला कांगड़ा में भी कोरोना संक्रमण ने कई लोगों को अपनी चपेट में लिया है. दुख की बात है कि इस संक्रमण की जद में आने से लोग और खासकर युवा अपनी जान गंवा चुके हैं. विधायक होने के नाते लोगों की सेवा करना उनका फर्ज है. तहत लगभग 30 हजार परिवार कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में आते हैं और उनका प्रयास हर घर तक किट पहुंचाने का रहेगा.
ये भी पढ़ें- हिमाचल कैबिनेट का बड़ा फैसला, 14 जून तक नहीं मिलेगी कोरोना कर्फ्यू में ढील