पालमपुर: नगर निगम चुनाव में मिली शानदर जीत से कांग्रेस गदगद है. निगम चुनाव में मिली जीत के बाद कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित पार्षदों ने पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल से मुलाकात कर आभार जताया. इस मौके पर कांग्रेस के पार्षदों ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल से भी आशीर्वाद लिया.
कांग्रेस पार्टी का चला जादू
पालमपुर विधायक आशीष बुटेल ने कहा कि नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी का जादू चला है. जादू की छड़ी जनता के पास होती है और जनता ने कांग्रेस का भरपूर साथ दिया है. हम जनता को विश्वास दिलाते हैं कि दिन-रात आपकी सेवा में लगे रहेंगे. पालमपुर के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी.