हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पालमपुर MC चुनाव में मिली जीत से कांग्रेस गदगद, आशीष बुटेल बोले: बीजेपी सरकार का जाना तय

पालमपुर विधायक आशीष बुटेल ने कहा कि नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी का जादू चला है. जनता ने कांग्रेस का भरपूर साथ दिया है. हम जनता को विश्वास दिलाते हैं कि दिन-रात आपकी सेवा में लगे रहेंगे. पालमपुर के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी.

congress mla Ashish Butail on MC Palampur election
आशीष बुटेल

By

Published : Apr 8, 2021, 4:46 PM IST

Updated : Apr 8, 2021, 5:08 PM IST

पालमपुर: नगर निगम चुनाव में मिली शानदर जीत से कांग्रेस गदगद है. निगम चुनाव में मिली जीत के बाद कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित पार्षदों ने पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल से मुलाकात कर आभार जताया. इस मौके पर कांग्रेस के पार्षदों ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल से भी आशीर्वाद लिया.

कांग्रेस पार्टी का चला जादू

पालमपुर विधायक आशीष बुटेल ने कहा कि नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी का जादू चला है. जादू की छड़ी जनता के पास होती है और जनता ने कांग्रेस का भरपूर साथ दिया है. हम जनता को विश्वास दिलाते हैं कि दिन-रात आपकी सेवा में लगे रहेंगे. पालमपुर के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी.

वीडियो.

2022 में कांग्रेस सत्ता में करेगी वापसी

आशीष बुटेल ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियां, भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ जनता ने वोट दिया है. भाजपा जीत का ख्वाब देखती रही और हम काम करते रहे. लोगों ने हम पर विश्वास जताया है. विधायक आशीष बुटेल ने कहा कि 2022 के चुनावों के लिए इससे दोगुनी मेहनत करेंगे और कांग्रेस सत्ता में वापस आएगी.

विधायक आशीष बुटेल ने कहा कि लोगों ने कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर ही वोट दिया है. लोगों ने इस बार जमकर बीजेपी के खिलाफ वोट किया है.

पढ़ें:ऊना हत्याकांड: अगर मौजूद नहीं होती पुलिस तो आरोपी को मार डालती भीड़, देखें रिपोर्ट

Last Updated : Apr 8, 2021, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details