हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव: सुधीर शर्मा का तंज, कहा- BJP में टिकट को लेकर एक अनार, सौ बीमार - धर्मशाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक

प्रदेश में होने वाले उपचुनावों को लेकर धर्मशाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक बैठक का आयोजन किया. जिसमें पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने भी अपनी उपस्थिति रहे. वहीं बैठक के बाद सुधीर शर्मा भाजपा पर तंज कसते नजर आए.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक

By

Published : Sep 24, 2019, 7:43 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश में होने जा रहे उपचुनावों को लेकर चुनावी रण तैयार हो चुका है. प्रदेश की दोनों ताकतवर पार्टियों ने चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. मंगलवार को धर्मशाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में शिरकत करने के बाद पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा में उपचुनाव में टिकट को लेकर एक अनार, सौ बीमार वाली हालत बनी हुई है. सुधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में प्रत्याशी घोषित करने को लेकर कोई देरी नहीं हुई है, बल्की कांग्रेस अपना प्रत्याशी भाजपा से पहले घोषित कर देगी.

वीडियो

सुधीर शर्मा ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि उपचुनावों को लेकर भाजपा में बौखलाहट नजर आ रही है. वहीं, चुनावों में कांग्रेस पार्टी स्थानीय मुद्दों और स्थानीय लोगों को लेकर प्रचार में उतरेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details