धर्मशाला: कोरोना वायरस से जहां लोग परेशान हैं वहीं,पेट्रोल- डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांगेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापित को राज्यपाल और मुख्यमंत्री को नाम का ज्ञापन सौंपा.
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि लगातार बढ़ती महंगाई से लोग परेशान हैं. ऐसे में पेट्रोल- डीजल के दामों के बढ़ने से लोगों की परेशानी और भी बढ़ गई है, लेकिन सरकार जनता की समस्या को अनदेखा कर रही है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार सिर्फ अपनी कमाई देख रही. कोरोना महामारी के चलते जारी लॉकडाउन में प्रदेश के हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं.
डीजल हो गया मंहगा
पूर्व राज्यसभा सदस्य विप्लव ठाकुर ने कहा डीजल आज पेट्रोल से महंगा हो गया है, ऐसा भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की तरफ ध्यान नहीं दे रही. जब तक दामों को कम नहीं किया जाता आंदोलन चलता रहेगा.