धर्मशालाःहिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों और अस्पतालों में बेड की कमी को लेकर कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा ने महत्वपूर्ण ऐलान किया है. सुधीर शर्मा ने अपने घर को कोविड सेंटर बनाने का फैसला किया है. पूर्व मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा ने अपने घर को कोविड सेंटर बनाने को लेकर जिलाधीश राकेश प्रजापति से प्रतिनिधिमंडल के जरिये बात की है.
घर में मुहैया करवाई जाएगी 50 बेड की सुविधा
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के जिला महासचिव आरपी चोपड़ा की अगुवाई में जाकर प्रतिनिधिमंडल डीसी कांगड़ा से मिला. इस दौरान इस दल ने पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के आग्रह को डीसी कांगड़ा तक पहुंचाया है और कहा कि जरूरत पड़ने पर उनके घर को कोविड सेंटर बनाया जाए.
दल ने डीसी को बताया कि 50 बेड तक की सुविधा मुहैया घर में दी जाएगी. इसके अलावा, सुधीर शर्मा मरीजों का खर्च भी खुद ही वहन करेंगे. इस संबंध में सुधीर शर्मा की ओर से लिखित प्रपोजल पत्र कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा डीसी कार्यालय के बाहर रखे लैटर बॉक्स में डाला गया.