हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रजनीश परमार के घर पहुंचे कांग्रेस नेता, भूटान में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से हुई थी मौत - रजनीश परमार

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर और कांग्रेस सह-प्रभारी गुरकीरत कोटली शनिवार को शनिवार को हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में शहीद रजनीश परमार के घर पंहुचे. इस दौरान उन्होंने परिवार के सदस्यों से शोक संवेदना प्रकट की.

शहीद के घर पहुंचे कांग्रेस नेता

By

Published : Oct 5, 2019, 7:21 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर और कांग्रेस सह-प्रभारी गुरकीरत कोटिल शनिवार को हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए फ्लांइग कमांडर रजनीश परमार के घर पंहुचे. दोनों नेताओं ने रजनीश परमार के परिजनों से संवेदना प्रकट की.

प्रदेश कांग्रेस सह-प्रभारी ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सभी शहीद के परिजनों के साथ खड़े हैं. कोटली ने कहा कि समस्त हिमाचल इस वीर जवान की शहादत का सदैव ऋणी रहेगा. बता दें कि पिछले सप्ताह पूर्वी भूटान में भारतीय सेना के चीता हेलीकॉप्टर के क्रैश होने से हिमाचल के फ्लांइग कमांडर रजनीश परमार शहीद हो गए थे. रजनीश के पिता मुख्तयार परमार एयरफोर्स से रिटायर्ड जूनियर वारंट ऑफिसर और माता श्रेष्ठा परमार गृहिणी हैं.

गौर रहे कि इस हादसे के बाद कांग्रेस के नेताओं को सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल गया. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि मिग-21 की तरह चीता हेलीकॉप्टर को 80 के दशक से इस्तेमाल किया जा रहा है. यह हेलीकॉप्टर 60 के दशक की तकनीक से उड़ान भर रहे हैं. सेना के अधिकारी लंबे अर्से से इसे हटाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी आवाज को गंभीरता से नहीं सुन रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details