धर्मशाला:प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने बीजेपी पर हमला बोला है. दीपक शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान भाजपा की जनविरोधी नीतियों से तंग आ कर बड़े स्तर पर विद्रोह हुआ है. यह भाजपा के खिलाफ जनता के आक्रोश को दर्शाता है. भाजपा से विद्रोह करके जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशियों ने कांग्रेस से सम्पर्क किया है. जो भी जनप्रतिनिधि कांग्रेस की नीतियों में विश्वास रखता है उसका पार्टी में स्वागत है.
बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस में होंगे शामिल
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि शीघ्र ही बड़े स्तर पर लोग कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं. भाजपा सरकार झूठ बोल कर जनता को बरगला रही है. भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार बड़ी संख्या में हार गए हैं, लेकिन आजाद उम्मीदवारों पर दबाब डाल कर भाजपा बहुमत की बात कर रही है. जबकि हकीकत यह है कि भाजपा को इन चुनावों में हार का सामना करना पड़ रहा है.
मात्र कुर्सी बचाने का अभियान