हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी-पठानकोट फोरलेन प्रभावितों के मुआवजे में 40 फीसदी की कटौती मजाक जैसा: अजय महाजन - National Highway Pathankot-Mandi

पठानकोट-मंडी पर प्रस्तावित फोरलेन योजना के प्रभावितों को मुआवजे में सर्कल रेटों पर 40 फीसदी की कटौती का कांग्रेस ने विरोध जताना शुरू कर दिया है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय महाजन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार प्रभावितों के साथ मजाक कर रही है. विधानसभा चुनाव में प्रदेश भाजपा ने अपने विजन डॉक्यूमेंट में वादा किया था कि भूमि अधिग्रहण के दौरान लोगों के हितों का ख्याल रखा जाएगा.

Congress raised questions on reducing circle rate by 40 percent
पठानकोट -मंडी फोरलने मामला

By

Published : Jul 18, 2020, 10:30 PM IST

नूरपुर: राष्ट्रीय राजमार्ग पठानकोट-मंडी पर प्रस्तावित फोरलेन योजना के प्रभावितों को मुआवजे में सर्कल रेटों पर 40 फीसदी की कटौती करना मजाक जैसा है. यह कहना है नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन का.

पूर्व विधायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा प्रभावितों के हितों की रक्षा करने का दम भरने वाली डबल इंजन की भाजपा सरकार की मंशा साफ दिखाई दे रही है. जिला कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व विधायक अजय महाजन ने फोरलेन प्रभावितों के लिए तय किये गए सर्कल रेटों में कटौती के फैसले पर नारजगी जताई. उन्होंने कहा कि सर्कल रेटों पर अब यू टर्न लेकर लोगों से धोखा किया जा रहा है.

महाजन ने कहा कि एनएच के किनारे बहुमूल्य और व्यावसायिक भूमि का एक समान सर्कल रेट तय किया जाता था, लेकिन तब भी सरकार ने अलग अलग मुहाल का अलग-अलग सर्कल रेट बनाया जो पहले ही बहुत कम था.

वीडियो.

अब ऊपर से उन सर्कल रेटों में भी 40 फीसदी कटौती करना प्रभावितों से सरासर अन्याय है. महाजन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में सार्वजनिक तौर पर कहा था कि भूमि अधिग्रहण के दौरान प्रभावितों को फैक्टर-2 के हिसाब से चार गुना मुआवजा और प्रभावित परिवार में से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में प्रदेश भाजपा ने अपने विजन डॉक्यूमेंट में भी यही वादा किया था. भूमि अधिग्रहण के दौरान लोगों के हितों का ख्याल रखा जाएगा, लेकिन पिछले तीन साल से प्रदेश सरकार न तो मुआवजे की स्थिति स्पष्ट कर पाई है और न ही योजना के निर्माण कार्य को शुरू कर पाई.

महाजन ने कहा कि फोरलेन बनने का सभी लोगों ने स्वागत किया था और सरकार के वादे अनुसार हर प्रकार से सहयोग दिया, लेकिन सरकार प्रभावितों के साथ न्याय नहीं कर रही. उन्होंने कहा कि उक्त योजना में नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के कंडवाल से लेकर जौंटा तक करीब 32 कस्बों सहित व्यावसायिक स्थल इसकी चपेट में आ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि असमंजस के चलते करीब चार हजार लोगों का कारोबार उजड़ कर रह गया है. लोग लगातार आवाज उठाते आ रहे हैं, लेकिन उन्हें बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि वर्तमान विधायक राकेश पठानिया ने एक बार भी इस पर कुछ नहीं बोला. महाजन ने कहा कि सर्कल रेटों में कटौती और सरकार की वादा खिलाफी के चलते वह चुप नही बैठेंगे.

ये भी पढ़ें :क्वारंटाइन के नियमों का नहीं हो रहा पालन, कांगड़ा में भाई-बहन की लापरवाही से मां हुई संक्रमित

ABOUT THE AUTHOR

...view details