नूरपुर: राष्ट्रीय राजमार्ग पठानकोट-मंडी पर प्रस्तावित फोरलेन योजना के प्रभावितों को मुआवजे में सर्कल रेटों पर 40 फीसदी की कटौती करना मजाक जैसा है. यह कहना है नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन का.
पूर्व विधायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा प्रभावितों के हितों की रक्षा करने का दम भरने वाली डबल इंजन की भाजपा सरकार की मंशा साफ दिखाई दे रही है. जिला कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व विधायक अजय महाजन ने फोरलेन प्रभावितों के लिए तय किये गए सर्कल रेटों में कटौती के फैसले पर नारजगी जताई. उन्होंने कहा कि सर्कल रेटों पर अब यू टर्न लेकर लोगों से धोखा किया जा रहा है.
महाजन ने कहा कि एनएच के किनारे बहुमूल्य और व्यावसायिक भूमि का एक समान सर्कल रेट तय किया जाता था, लेकिन तब भी सरकार ने अलग अलग मुहाल का अलग-अलग सर्कल रेट बनाया जो पहले ही बहुत कम था.
अब ऊपर से उन सर्कल रेटों में भी 40 फीसदी कटौती करना प्रभावितों से सरासर अन्याय है. महाजन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में सार्वजनिक तौर पर कहा था कि भूमि अधिग्रहण के दौरान प्रभावितों को फैक्टर-2 के हिसाब से चार गुना मुआवजा और प्रभावित परिवार में से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी.