धर्मशाला: धर्मशाला उपचुनाव सत्ता पक्ष व विपक्ष के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है. दोनों ही दलों ने उपचुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस बिना स्टार प्रचारकों के प्रचार में जुटी हुई है, क्योंकि पार्टी के वरिष्ठ नेता बीमार होने की वजह से प्रचार में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं.वहीं, भाजपा ने वरिष्ठ नेताओं, मंत्रियों व विधायकों को कांग्रेस के प्रचार की काट के लिए फील्ड में उतारा है.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता बीमार होने की वजह से उपचुनावों में प्रचार नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन पार्टी नेताओं को विश्वास है कि वरिष्ठ नेताओं की सेहत ठीक होते ही वह जल्द ही चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा वीरभद्र सिंह बीमार है, लेकिन उनकी शुभकामनाएं पार्टी के साथ हैं.