हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कर्ण इंद्र की भड़ास! बोले- सुधीर ने दिया धोखा, BJP से चाह रहे राज्यसभा की सीट - सुधीर BJP से चाह रहे राज्यसभा की सीट

धर्मशाला में उपचुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं को लेकर जो धमासान मचा हुआ है वो थमने का नाम नहीं ले रहा. धर्मशाला से कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंद्र कर्ण ने पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

congress candidate vijay inder on sudhir sharma

By

Published : Oct 23, 2019, 7:04 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश में दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव संपन्न हो चुके हैं, लेकिन धर्मशाला सीट पर घमासान अभी भी जारी है. ये घमासान दोनों प्रमुख दलों में जीत को लेकर नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी के अंदर चल रहा है. धर्मशाला में उपचुनाव से पहले पार्टी के बड़े नेताओं को लेकर जो धमासान मचा हुआ है वो थमने का नाम नहीं ले रहा.

धर्मशाला से कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंद्र कर्ण ने पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंद्र कर्ण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सुधीर शर्मा पर चुनाव में बीजेपी का साथ देने के आरोप लगाए हैं.

धर्मशाला में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विजय इंद्र कर्ण ने कहा कि वह शेर, चूहे और महात्मा की कहानी सुनने नहीं आए हैं. सुधीर शर्मा को घेरते हुए विजय इंद्र ने कहा कि सुधीर शर्मा ने मेरे लिए कोई प्रचार नहीं किया. उन्होंने कहा कि एक बैठक का जो उन्होंने आयोजन किया, जिसमें उन्होंने ना मुझे बुलाया और ना मेरा और कांग्रेस पार्टी का नाम लिया.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि उस बैठक में गुरकीरत सिंह को भी नहीं बुलाया गया जो कि प्रभारी हैं. विजय इंद्र कर्ण ने सीधे तौर पर सुधीर शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें खबरें मिली हैं कि उन्होंने बीजेपी का साथ दिया है. उन्होंने कहा कि सुधीर शर्मा बीजेपी से राज्यसभा सीट की मांग कर रहे हैं.

विजय इंद्र कर्ण ने कहा कि जो पार्टी के खिलाफ काम कर रहे थे, उनके खिलाफ करवाई की मांग की गई है. सुधीर शर्मा बताएं कि उन्होंने किस हॉस्पिटल में अपना इलाज करवाया है. उन्होने कहा कि एक बार भी मेरे लिए उन्होंने प्रचार नहीं किया है. इस बारे में हाईकमान को रिपोर्ट भेज दी गई है और करवाई की मांग की गई है.

वहीं, विजय इंद्र कर्ण ने धर्मशाला से उम्मीदवार बनाए जाने के लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का भी धन्यवाद किया. साथ ही उन्होंने उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का धन्यवाद करते है कि बीमारी की हालत में भी उन्होंने चुनाव में उनके पक्ष में अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details