धर्मशाला: प्रदेश में दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव संपन्न हो चुके हैं, लेकिन धर्मशाला सीट पर घमासान अभी भी जारी है. ये घमासान दोनों प्रमुख दलों में जीत को लेकर नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी के अंदर चल रहा है. धर्मशाला में उपचुनाव से पहले पार्टी के बड़े नेताओं को लेकर जो धमासान मचा हुआ है वो थमने का नाम नहीं ले रहा.
धर्मशाला से कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंद्र कर्ण ने पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंद्र कर्ण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सुधीर शर्मा पर चुनाव में बीजेपी का साथ देने के आरोप लगाए हैं.
धर्मशाला में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विजय इंद्र कर्ण ने कहा कि वह शेर, चूहे और महात्मा की कहानी सुनने नहीं आए हैं. सुधीर शर्मा को घेरते हुए विजय इंद्र ने कहा कि सुधीर शर्मा ने मेरे लिए कोई प्रचार नहीं किया. उन्होंने कहा कि एक बैठक का जो उन्होंने आयोजन किया, जिसमें उन्होंने ना मुझे बुलाया और ना मेरा और कांग्रेस पार्टी का नाम लिया.