हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

टिकट मिलने के बाद आज रोड शो करेंगे पवन काजल, कांग्रेस के ये दिग्गज नेता रहेंगे साथ - पवन काजल

पवन काजल ने भाजपा से जुड़कर शुरू किया था अपना राजनीतिक सफर. पवन करीब तीन बजे गग्गल एयरपोर्ट से मटौर में अपने कार्यालय तक रोड शो करेंगे.

पवन काजल- फाइल फोटो.

By

Published : Apr 4, 2019, 12:51 PM IST

धर्मशाला: लोकसभा चुनावों में जहां भाजपा ने अपने चुनावी प्रचार तेज कर दिए हैं. तो वहीं, कांग्रेस अभी तक चुनाव प्रचार पीछे नजर आ रही है. कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस ने पवन काजल को कैंडिडेट चुना है. काजल आज टिकट लेकर कांगड़ा लौट रहे हैं.

कांगड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस का टिकट मिलने के बाद विधायक पवन काजल आज रोड शो के जरिए अपनी ताकत दिखाएंगे. पवन करीब तीन बजे गग्गल एयरपोर्ट से मटौर में अपने कार्यालय तक रोड शो करेंगे.

पवन काजल के साथ पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, हिमाचल प्रभारी रजनी पाटिल, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर, पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा, पालमपुर से विधायक आशीष बुटेल दिल्ली से उनके साथ आएंगे.

आपको बता दें कि पवन काजल ने अपना राजनीतिक सफर भाजपा से जुड़कर शुरू किया था और वह दो बार जिला परिषद के सदस्य भी रहे. लेकिन पार्टी में अनदेखी के कारण उन्होंने अपना रास्ता भाजपा से अलग कर लिया था. निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उन्होंने 2013 में कांगड़ा सीट से जीत हासिल की. इसके बाद 2017 में कांग्रेस से शामिल हुए और दोबारा जीत हासिल कर विधायक बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details