हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मोदी सरकार के पूरे हुए 9 साल, कांग्रेस ने दागे 9 सवाल, PM के वादों को बताया काल्पनिक - 9 years of Modi government

धर्मशाला पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर 9 सवाल पूछे. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के बातों और वादों को काल्पनिक बताया. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
कांग्रेस ने दागे 9 सवाल

By

Published : May 27, 2023, 5:52 PM IST

Updated : May 27, 2023, 6:28 PM IST

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल

कांगड़ा: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने महंगाई, बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों को लेकर 9 सवाल पूछे हैं. धर्मशाला पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ये सवाल पूछे थे, लेकिन प्रधानमंत्री और सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया. उन्होंने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि महंगाई और बेरोजगारी आसमान क्यों छू रही हैं, आर्थिक विषमता क्यों बढ़ रही है, किसानों और आम जनता की आय दोगुनी क्यों नहीं हुई, एमएसपी की कानूनी गारंटी क्यों नहीं दी गई?

पवन खेड़ा ने कहा बीते 9 साल में जितनी बातें इन्होंने मेनिफेस्टो, वादों, भाषणों और मन की बात में की, वो सब काल्पनिक हैं. 9 साल का हिसाब मांगने पर 900 साल पीछे मत ले जाइए. 9 साल में आपने क्या किया, ये बताइए. पवन खेड़ा ने कहा पीएम मोदी भारत की तुलना पाकिस्तान के साथ करते है, इसके लिए उन्हें देश की जनता से माफी मांगनी होगी. उन्होंने मोदी से पूछा कि अडाणी को फायदा पहुंचाने के लिए, एसबीआई और एलआईसी में जमा लोगों की खून-पसीने की कमाई का इस समूह में क्यों निवेश किया गया?
ये भी पढ़ें:NITI Aayog Meeting : पीएम मोदी ने नीति आयोग की 8वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की, 8 मुख्यमंत्री नदारद

उन्होंने कहा अडाणी समूह की फर्जी कंपनियों में जमा 20 हजार करोड़ रुपये किसके हैं ? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन को लाल आंख दिखाने की बात करने के बावजूद चीन को क्लीन चिट क्यों दी? कुप्रबंधन से 40 लाख लोगों की मौत हुई और प्रभावित परिवारों को मुआवजा क्यों नहीं दिया गया? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इन सवालों पर चुप्पी तोड़नी चाहिए. इस मौके पर उनके साथ स्थानीय विधायक सुधीर शर्मा भी उपस्थित रहे.

Last Updated : May 27, 2023, 6:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details