कांगड़ा: कांग्रेस हाईकमान ने प्रदेश की दो विधानसभा सीटों धर्मशाला और पच्छाद में होने वाले उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. धर्मशाला सीट से विजय इंद्र कर्ण और पच्छाद से गंगु राम मुसाफिर के नाम पर पार्टी हाईकमान ने मुहर लगाई है.
हिमाचल उपचुनाव: कांग्रेस ने दोनों सीटों पर की प्रत्याशियों की घोषणा, ये होंगे उम्मीदवार - धर्मशाला से विजय इंद्र कर्ण
कांग्रेस हाईकमान ने प्रदेश की दोनों विधानसभा सीटों से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. धर्मशाला से विजय इंद्र कर्ण और पच्छाद से गंगु राम मुसाफिर के नाम पर पार्टी ने मुहर लगाई है.
हाल ही में धर्मशाला आए युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने भी युकां बैठक के दौरान हाईकमान से विजय कर्ण को मौका देने की मांग की थी. पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के उपचुनाव के रण में न उतरने के चलते अब हाईकमान ने विजय पर दांव खेला है.
हालांकि विजय कर्ण का नाम धर्मशाल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर पहले ही फाइनल माना जा रहा था लेकिन, पार्टी हाईकमान ने अब उनके नाम पर मुहर लगा दी है. विजय कर्ण का नाम फाइनल होने पर युकां में खुशी की लहर है.बता दें कि 21 अक्टूबर को हिमाचल की दो विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. वहीं, बीजेपी ने अभी भी दोनों विधानसभा सीटों से अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की है.