ज्वालामुखी: ज्वालामुखी मंदिर में रखे गए गैर हिन्दू समुदाय के कर्मचारियों के मामले को बढ़ता देख जिलाधीश कांगड़ा ने मंदिर में लगे दोनों मुस्लिम समुदाय के कर्मचारियों को धर्मशाला शिफ्ट कर दिया है.
इस पर बीजेपी नेता और राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया कि प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी में गैर हिन्दू समुदाय से जुड़े लोगों को रखा गया है. उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी मंदिर एक शक्ति पीठ है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने अधिकांश मंदिरों को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया है. राजनेता और बाबू, हिंदू मंदिरों को अपनी निजी जागीर के रूप में चलाते हैं. मंदिर प्रशासन सीधे सीएम के अधीन आता है और गैर हिन्दू लोगों को यहां नौकरी पर रखा गया है.
मंदिर से हटाकर धर्मशाला शिफ्ट किए गए कर्मचारी
कई हिन्दू संगठनों ने इसका विरोध जताया. मामला जब सामने आया, तो जिलाधीश कांगड़ा ने दोनों कर्मचारियों को मंदिर से हटाकर धर्मशाला शिफ्ट कर दिया. सुब्रमण्यम स्वामी के ट्वीट पर डीसी कांगड़ा ने जवाब देते हुए कहा कि लोगों की भावनाओं को देखते हुए कर्मचारियों को शिफ्ट कर दिया है. डीसी कांगड़ा ने कहा कि यह कर्मचारी साल 2016 में पिछली सरकार के समय नियुक्त किए गए थे और यह मंदिर के मातृसदन में ड्यूटी पर थे. बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट में लिखा है कि हिमाचल के मंदिर मुख्यमंत्री के अधीन आते हैं.