सोलन: जिले के नालागढ़ में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल नेशनल हाईवे पर कृपालपुर के पास बिजली के दो खंबे लगे हैं जिनमें एक खंबे को दो टुकड़े हो गए हैं और ये कभी भी गिर सकता है और इससे बड़ा हादसा भी हो सकता है. लेकिन बिजली विभाग आंख मूंद कर बैठा है.
बता दें कि औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ क्षेत्र के किरपालपुर सड़क किनारे बिजली के 2 खंबे लगे हुए हैं, जिसमें से एक खंबे के दो टुकड़े हो चुके हैं और सिर्फ राम भरोसे खड़ा है. बीबीएन में ये आम सी बात हो गई है पिछले 1 साल से यह खंबा इसी तरह खड़ा है. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी जानकारी बिजली विभाग को कई बार दी गई है लेकिन विभाग है कि इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा.