धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल शिक्षा बोर्ड ने हिमाचल प्रदेश के सभी राजकीय एवं स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्धता प्राप्त निजी शिक्षण संस्थान स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित प्रकाशित पाठ्य पुस्तकों एवं प्रायोगिक पुस्तकों को ही पढ़ आएंगे. इसके अलावा संबद्धता विनियम 16.3.4(n) के अनुसार बोर्ड से संबद्धता प्राप्त निजी शिक्षण संस्थानों को केवल बोर्ड द्वारा प्रकाशित पाठ्यक्रम, पाठ्य पुस्तकों व प्रायोगिक पुस्तकों को ही अपने संस्थानों में पढ़ना अनिवार्य है.
प्रथम से लेकर जमा 2 कक्षा तक (वाणिज्य संकाय को छोड़कर) सभी विषयों की पाठ्यपुस्तक के बोर्ड द्वारा मुद्रित की गई हैं. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त यह भी अवगत कराया जाता है कि कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए कंप्यूटर साइंस, विज्ञान जमा 1, जमा 2 कक्षाओं के लिए शारीरिक शिक्षा कंप्यूटर साइंस विज्ञान संकाय की प्रायोगिक पुस्तकों को 2 वर्ष से बोर्ड मुद्रण करवाया जा रहा है.
पुस्तकों को प्रायोगिक कार्य के लिए छात्रों को उपयोग किया जाना अनिवार्य