हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बोर्ड परीक्षाओं के दौरान इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध, शिक्षा विभाग ने जारी की अधिसूचना - हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड

परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के इस्तेमाल पर प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है. इस नियम को लागू करने के लिए शिक्षा विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है.

complete ban on electronic gadgets during board exams
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड

By

Published : Dec 4, 2019, 11:48 AM IST

धर्मशाला: प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के इस्तेमाल पर अब पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. परीक्षार्थी अब परीक्षा हाल में मोबाइल फोन, यूएसबी, ब्लूटूथ और नोटबुक को नहीं ले जा सकेंगे.

बता दें कि परीक्षा के दौरान अगर किसी भी परीक्षार्थी के पास उक्त इलेक्ट्रोनिक गेजेट्स पाए जाते हैं, तो उस पर बोर्ड परीक्षाओं में बैठने के लिए दो वर्षो के लिए प्रतिबंध लगा दिया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा बोर्ड द्वारा इसी शैक्षणिक सत्र से इस नियम को शुरु किया जा रहा है. जिसके चलते शिक्षा बोर्ड ने शिक्षा विभाग को भी इस बारे परीक्षा केंद्र संचालकों और स्कूल प्रधान को जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए कहा है. शिक्षा बोर्ड के निर्देशों के अनुसार शिक्षा विभाग ने भी इस विषय को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है.

ये भी पढ़ें: सोलन में विपक्ष पर बरसे श्रम रोजगार मंत्री विक्रम ठाकुर, कहा- कांग्रेस हमेशा दिखाती रही सपने

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि शिक्षा बोर्ड की 144वीं बैठक में इस मामले पर निर्णय लिया गया था. जिसके तहत इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर परीक्षा के दौरान पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details