कांगड़ा: 'द पौंग डैम फिशरमेन कोऑपरेटिव सोसायटी' देहरा में मछली खरीद के ओपन ठेके की बोली में धांधली के आरोप हैं. खास बात यह है कि उक्त सोसायटी के शेयर होल्डर मदन लाल डोगरा ने अपनी ही सोसायटी में हो रही धांधली की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर 1100 पर की है और विजिलेंस से जांच की मांग की है.
जानकारी के अनुसार मदन लाल डोगरा ने सीएम हेल्पलाइन पर फिशरमेन कोऑपरेटिव सोसायटी देहरा में कई वर्षों से हो रही धांधली और पैसे के दुरुपयोग को लेकर शिकायत की है. डोगरा ने शिकायत में ठेकेदार और सोसायटी की मिलीभगत से शिकारियों व सरकार को भी चुना लगाने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की15 फिशरीज कोऑपरेटिव सोसायटी में मछली खरीद के सबसे कम रेट देहरा में पौंग डैम के शिकारियों को मिल रहा है.
शिकायतकर्ता मदन लाल डोगरा ने कहा कि फिशरीज डिपार्टमेंट सनोट देहरा में बोली के दौरान सरेआम धांधली हो रही है. उन्होंने कहा कि मछली खरीद की शर्त के बिना ही शर्त लगाई गई कि ठेकेदार के पास 10 कनाल जमीन भी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछले 40 वर्षों से एक ही व्यक्ति बोली ले रहा है इसकी कड़ी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अधिकारियों की मिली भगत से सरकार के राजस्व में चूना लग रहा है.
शिकारियों से भेदभाव