भोरंज/हमीरपुर:ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने जिला परिषद चुनाव में प्रत्याशियों के चयन हेतु चयन समिति का गठन किया है. समिति में ब्लॉक अध्यक्ष बनियाल के अलावा पूर्व अध्यक्ष राजीव लाल मैहर, पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र पठानिया, पूर्व अध्यक्ष वतन सिंह डोगरा, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रोशन लाल शर्मा और जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव धर्म सिंह ठाकुर बनाए गए हैं.
समिति करेगी जिला परिषद के प्रत्याशियों का चयन
चयन समिति 22 तारीख तक जिला परिषद के प्रत्याशियों का चयन करेगी. सभी इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन 22 तारीख तक इस कमेटी के पास जमा करवाएंगे. इसी संदर्भ में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने जिला परिषद चुनावों के प्रचार हेतु प्रचार समिति की भी घोषणा की है.