कांगड़ा: जिला कांगड़ा के वीरता गांव में शुक्रवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में लड़ाई हो गई. झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने हथियार चला दिए. दराट से हुए हमले में एक पक्ष के पांच लोग घायल हो गए, जिसमें दो गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को टांडा से पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया है. दूसरी ओर वारदात से गुस्साए लोगों ने वीरता चौक में चक्का जाम कर दिया. लोगों के गुस्से को देखते हुए एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत करवाया और जाम को खुलवाया.
जमीनी विवाद में पांच लोग घायल
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव वीरता के दो पक्षों के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था. इसको लेकर दो दिन पहले दोनों पक्षों ने पुलिस थाना कांगड़ा में शिकायत भी दर्ज करवाई थी पर कोई कार्रवाई न होने पर शुक्रवार को दोनों पक्षों में लड़ाई हो गई. बताया जा रहा है कि इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दराट से हमला कर दिया. हथियार से हमला करने वालों में दो महिलाएं भी शामिल थी. इस मारपीट के दौरान पांच लोग घायल हुए और इसमें दो गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को पीजीआई रेफर कर दिया गया हैं.
ग्रामीणों ने किया चक्का जाम