हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धौलाधार पर्वत श्रृंखला पर हिमपात, कांगड़ा में शीतलहर - धौलाधार पर्वत श्रृंखला पर हिमपात

जिला कांगड़ा में देर रात से लगातार हो रही बारिश व बर्फबारी से ठिठुरन (Cold wave in Kangra Valley)बढ़ गई. वहीं, धौलाधार में हिमपात का सिलसिला (Rain and snowfall in Kangra)जारी है. वीरवार को धर्मशाला के पर्यटन स्थलों में हिमपात का दौर शुरू हो गया. नड्डी व आसपास के क्षेत्रों में फिर से बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली. ऐसे में पर्यटकों के लिए सुखद रहा कि अब पर्यटक फिर से नड्डी में बर्फ का लुत्फ ले सकेंगे.

Cold wave in Kangra Valley
धौलाधार पर्वत श्रृंखला पर ताजा हिमपात

By

Published : Feb 3, 2022, 6:11 PM IST

धर्मशाला:जिला कांगड़ा में देर रात से लगातार हो रही बारिश व बर्फबारी से ठिठुरन (Cold wave in Kangra Valley)बढ़ गई. वहीं, धौलाधार में हिमपात का सिलसिला (Rain and snowfall in Kangra)जारी है. वीरवार को धर्मशाला के पर्यटन स्थलों में हिमपात का दौर शुरू हो गया. नड्डी व आसपास के क्षेत्रों में फिर से बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली. ऐसे में पर्यटकों के लिए सुखद रहा कि अब पर्यटक फिर से नड्डी में बर्फ का लुत्फ ले सकेंगे. बीते सप्ताह भी पर्यटक नड्डी व मैक्लोडगंज आदि पर्यटक स्थलों में पहुंच रहे थे. अब फिर से बर्फबारी हो रही और पर्यटक व स्थानीय लोग फिर से बर्फ का लुत्फ ले रहे. ऐसे में फिर से शीतलहर तेज हो गई.

बीते सप्ताह भी जमकर बारिश हुई थी और नड्डी से नीचे तक बर्फ आ गई थी. अब फिर से मौसम के तेवर बदले और बारिश के साथ-साथ नड्डी में हिमपात शुरू हो गया. नड्डी के अलावा धर्मकोट व गलू में भी हिमपात हुआ. बारिश व बर्फबारी को गेहूं की फसल के लिए बेहतर माना जा रहा. वहीं, अगर मौसम विभाग की मानें तो अभी दो दिन दिन तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना रहेगी. बारिश व बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने का भी अंदेश जताया गया. कांगड़ा घाटी में शीतलहर के चलते जहां लोग अपने अपने घरों में ही दुबके रहे तो वही बाजार भी देर से खुले.ठंड के चलते बाजारों से रौनक गायब रही और दुकानदार अलगाव का सहारा लेते हुए नज़र आए.

ये भी पढ़ें :Snowfall in Solan: सोलन की इन जगहों में बर्फ'भारी', ठंड से ठिठुरे लोग, पर्यटक कर रहे ENJOY!

ABOUT THE AUTHOR

...view details