देहरा/कांगड़ा:देहरा उपमंडल के कड़ोआ गांव में एसबीआई बैंक की ब्रांच में कोबरा सांप घुस गया. कोबरा सांप को देखते ही वहां मौजूद ग्राहकों और बैंक कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. बैंक मैनेजर के कंप्यूटर टेबल के नीचे छुपे इस सांप को स्थानीय लोगों ने बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई.
इसके बाद बैंक मैनेजर सुरेश कुमार ने इस घटना की जानकारी वन विभाग को दी. विभाग ने गग्गल कांगड़ा से स्नेक कैचर नजीर को बुलाया, जिसने कड़ी मशक्कत के बाद कोबरा को पकड़ लिया. वहीं, सांप के पकड़े जाने से बैंक कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है.
सात फुट के कोबरा को देखने के लिए स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस घटना से ब्रांच का काम लगभग तीन घंटे ठप रहा. स्थानीय जनता ने सरकार से मांग की है कि महाराणा प्रताप झील के किनारे बसे गांवों में बरसात में अक्सर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. इसलिए सरकार बरसात में स्नेक कैचर वन विभाग के कार्यालय में उपलब्ध करवाए.
वहीं, कोबरा को पकड़ने वाले नजीर ने बताया कि यह एक जहरीला सांप है. इसके किसी को काटने पर कोई भी अनहोनी हो सकती है. वन विभाग देहरा के अधिकारी आरके डोगरा ने बताया कि बैंक कर्मियों की सतर्कता से कोई अनहोनी होने से बच गई.
ये भी पढ़ें:गग्गल थाना में 21 कोबरा पकड़ने वाले सपेरे को सांप ने डसा, टांडा में भर्ती