धर्मशाला: कोरोना वायरस के कारण प्रदेश भर में कर्फ्यू लागू है. हिमाचल प्रदेश के लिए राहत की बात यह है कि सोलन जिला कोरोना मुक्त हो गया है. ई-संजीवनी ओपीडी पोर्टल प्रदेश के हजारों लोगों को गैरजरूरी अस्पताल यात्रा से बचा रहा है, लेकिन दुर्भाग्य की बात ये है कि प्रदेश के बहुत से मरीज ऑनलाइन सेवा का लाभ नहीं उठा रहे हैं. जानकारी के अभाव में लोग अपनी जान जोखिम में डालकर अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. इसे लेकर जिला कांगड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने लोगों से ई-संजीवनी ओपीडी पोर्टल का इस्तेमाल करने की अपील की है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक तौर पर अस्पतालों में न आएं. उन्होंने कहा कि लोग संक्रमण फैलने का केंद्र बिंदू होते हैं. डॉक्टर ने लोगों से बुजुर्गों और बच्चों को अस्पताल लाने का परहेज करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि इस श्रेणी के लोग अति आवश्यक परिस्थिति में ही अस्पताल का रुख करें.