धर्मशाला:जिला कांगड़ा में कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरूदर्शन गुप्ता ने प्रेस वार्ता की. सीएमओ ने बताया कि जिला में अब तक 8,674 कोविड के मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें से 8,350 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, जिला कांगड़ा में बुधावार तक 111 एक्टिव मामले सक्रिय हैं. इसके अलावा जिला कांगड़ा में अब तक 2,76,421 लोगों को कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं. उन्होंने सभी से सुरक्षा नियमों जैसे मास्क का उपयोग और सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की.
6812 फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगा टीका
सीएमओ कांगड़ा डॉक्टर गुरुदर्शन गुप्ता ने बताया कि कोविड टीकाकरण भी जिला में 16 जनवरी, 2021 से जारी किया जा चुका है, जिसमें अब तक 13,890 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन की प्रथम डोज दी जा चुकी है, जबकि 9860 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी दी जा चुकी है. इसके अतिरिक्त 6812 फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है.