हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव लोगों को आइसोलेशन में रहना जरूरी, आदेश न मानने वालों पर होगी कार्रवाई - स्वास्थ्य विभाव

प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना का लहर. प्रदेश में लगातगार कोरोना के नए केस सामने आ रहे है. इसी कड़ी में कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर CMO डॉक्टर गुरुदर्शन गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाव द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का लोगों से अनुपालन करने की अपील की है. साथ ही, उन्होंने कहा कि आदेशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

cmo gurudarshan appeals to people to follow corona guidelines
फोटो

By

Published : Apr 13, 2021, 7:56 AM IST

धर्मशाला:देश और प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करने की अपील की है. मुख्य चिकित्साधिकारी गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि जिला में कोरोना पॉजिटिव लोगों को आईसोलेशन में रहना जरुरी है. आदेशों की उल्लंघना करने वालों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

लोगों से सतर्क रहने की अपील

CMO ने लोगों से कोरोना महामारी के प्रति और अधिक सतर्क रहने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि कोरोना के नए स्ट्रेन के मरीजों में बुखार के कोई भी लक्षण सामने नहीं आ रहे हैं, लेकिन एक्स-रे की रिपोर्ट में निमोनिया के मामूली लक्षण सामने आ रहे हैं. इसका अर्थ है कि इस वायरस का सीधा प्रभाव फेफड़ों पर पड़ रहा है, जिससे वायरल निमोनिया के कारण मरीजों को सांस संबंधी गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि कोरोना की नई लहर पहले से अधिक जानलेवा है और हमें इस महामारी को हराने के लिए उचित स्वास्थ्य संबंधी आदतों को अपनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अतिरिक्त भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से बचें, कोविड जैसे लक्षण होने पर या किसी कोविड के रोगी के सम्पर्क में आने पर अपने को क्वारंटाइन करें.

कोरोना गाइडलाइन का करें पालन

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गुरुदर्शन गुप्ता ने लोगों से अपील की कि कोरोना संक्रमण फिर तेज गति से फैल रहा है अतः सभी को एहतियात बरतने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि सभी लोग सार्वजनिक स्थलों पर मॉस्क का प्रयोग अवश्य करें, सामाजिक दूरी बनाए रखें, बार-बार अपने हाथ अच्छी तरह से धोते रहें तथा किसी भी प्रकार के बुखार, खांसी जुकाम इत्यादि के लक्षण होने पर तुरन्त स्वास्थ्य विभाग को सम्पर्क करें.

ये भी पढ़े :-आधुनिक तकनीक से लैस है बिलासपुर अस्पताल, मरीजों को मिल रहा निःशुल्क इलाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details