धर्मशाला: वीरवार को धर्मशाला में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन के चलते मंत्रियों व विधायकों से लेकर भाजपा के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखा गया. गग्गल एयरपोर्ट पर नड्डा के स्वागत को लेकर आगामी विधान सभा चुनाव में टिकट की चाह रखने वाले नेताओं ने पूरे दमखम के साथ अपनी हाजिरी लगाई.
हर कोई नड्डा के करीब जाने को दिखा बेकरार
एयरपोर्ट से लेकर धर्मशाला में बैठक स्थल तक हर कोई नड्डा के करीब जाने को बेकरार दिखा. नड्डा 11 बजे धर्मशाला पहुंचे, उसके बाद बैठक को संबोधित किया. नड्डा से पहले केवल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कयशप ने अपने विचार बैठक में रखे. बैठक में मुख्य मिशन रिपीट ही रहा. जेपी नड्डा ने लगभग आधा घंटा बैठक को संबोधित किया और उसके बाद अपने काफिले के संग ज्वालामुखी मंदिर में माता के दर्शन को निकल गए.
दोपहर बाद चला अलग-अलग बैठकों का दौर