हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इन्वेस्टर्स मीट की तैयारियों को लेकर CM जयराम ने जारी किए निर्देश, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की बैठक - पीएम और गृहमंत्री के स्वागत के लिए

ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट की तैयारियों के उचित प्रबंधों को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आला अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न निर्देश जारी किए. ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट में 209 विदेशी प्रतिनिधि भाग लेगें.

cm took reviews of investor meet preparation

By

Published : Nov 5, 2019, 12:07 AM IST

धर्मशालाः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट की तैयारियों के सिलसिले में प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इस सम्मेलन के लिए सभी प्रबंध सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए ताकि प्रदेश में आयोजित हो रही पहली इंवेस्टर्स मीट को यादगार बनाया जा सके.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 नवंबर को इन्वेस्टर्स मीट का शुभारंभ करेंगे. 8 नवंबर को समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे. इसके अतिरिक्त कई वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री भी इंन्वेस्टर्स मीट में हिस्सा लेने के लिए धर्मशाला आएंगे.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दो टूक निर्देश दिए हैं कि सभी कांग्रेस-भाजपा विधायकों से फोन करके उनकी उपस्थिति के बारे में सुनिश्चित करें. साथ ही, विधायकों को अपने साथ किसी और को न लाने की भी सूचना देने के निर्देश दिए हैं.

वीडियो.

इन्वेस्टर मीट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के हेलीकॉप्टर साई मैदान धर्मशाला में उतरेंगे. साई मैदान से आयोजन स्थल पर पूरे रूट पर मोदी और शाह के बड़े-बड़े कटऑउट लगाए जाएंगे. इसके अलावा स्थानीय लोगों से भी पीएम और गृह मंत्री के स्वागत के लिए बुलाया जाएगा.

ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में आए निवेशक और वीवीआईपी में से कोई अगर धर्मगुरू दलाई लामा से मिलना चाहेगा, तो उन्हें प्रदेश सरकार आठ नवंबर को दलाई लामा से मिलाएगी. दलाई लामा ने प्रदेश सरकार को आठ नवंबर का समय दिया है. कांगड़ा जिला के उपायुक्त राकेश प्रजापति ने अवगत करवाया कि विशिष्ट अतिथियों के ठहरने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं. धर्मशाला में उनके के लिए 1200 कमरों की व्यवस्था की गई है. सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए भी प्रभावी कदम उठाए गए हैं.

उन्होंने कहा कि विदेशी प्रतिनिधियों और अन्य अति विशिष्ट व्यक्तियों के साथ 125 संपर्क अधिकारियों को नियुक्त किया गया है. उन्होंने जानकारी दी कि धर्मशाला के सौंदर्यीकरण के लिए विशेष तौर पर प्रयास किए गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details