हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बर्फबारी में हुए नुकसान पर CM जयराम ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर

सीएम जयराम प्रदेश हुई बर्फबारी को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का किया आयोजन. विधानसभा परिसर धर्मशाला में अधिकारियों को प्रदेश में सभी आवश्यक सेवाओं को तुरंत बहाल करने के निर्देश दिए.

CM took meeting over fresh snowfall in himachal
ताजा बर्फबारी के चलते नुकसान को लेकर CM ने की समीक्षा बैठक

By

Published : Dec 14, 2019, 11:36 PM IST

धर्मशालाः मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने राज्य में हिमपात के कारण उत्पन्न हुई स्थिति की समीक्षा के लिए विधानसभा परिसर धर्मशाला में राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्रदेश में सभी आवश्यक सेवाओं को तुरंत बहाल करने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने लोगों को अनावश्यक परेशानी से बचाने के लिए लोक निर्माण विभाग को सभी प्रमुख सड़कों को बहाल करने के निर्देश दिए है. हिमपात से अवरूद्ध सड़कों की बहाली के लिए उपयुक्त कार्यबल और मशीनरी तैनात करने के निर्देश दिए.

वीडियो रिपोर्ट.

अस्पतालों और अन्य ऐसी आवश्यक सुविधाओं के लिए जाने वाले सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर बहाल किया जाएगा जिससे विशेषकर मरीजों को किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े. मुख्यमंत्री ने राज्य विद्युत निगम के अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति को जल्द से जल्द बहाल करने के निर्देश दिए हैं.

प्रदेश भर में हुए भारी हिमपात वाले क्षेत्रों में शीघ्र विद्युत आपूर्ति को बहाल किया जाना चाहिए क्योंकि विभिन्न संचार सुविधाएं विद्युत आपूर्ति पर निर्भर करती है. साथ ही भारत संचार निगम लिमिटेड के अधिकारियों को भी संचार सुविधाओं को शीघ्र बहाल करने निर्देश जारी किए.

जय राम ठाकुर ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को बर्फबारी के कारण बाधित जलापूर्ति व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाने के भी निर्देश दिए. सीएम ने विभाग को पाईपों का उचित भण्डारण करने के निर्देश दिए ताकि क्षतिग्रस्त जलापूर्ति पाईपों को शीघ्र बदला जा सके.

सभी जिला उपायुक्तों को पर्यटकों और आम जनता से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों और ट्रेकिंग पर न जाने तथा बर्फ से ढकी सड़कों पर सावधानी से वाहन चलाने के संबंध में दिशा निर्देश जारी करने के लिए कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details