कांगड़ा:सोमवार को हमीरपुर दौरे के आखिरी दिन सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने विधानसभा क्षेत्र नादौन के दौरे पर थे. इस दौरान वो कांगड़ा जिले के ज्वालाजी मंदिर भी पहुंचे थे. ज्वालाजी मंदिर में सीएम सुक्खू ने अपनी पत्नी कमलेश ठाकुर के साथ पूजा अर्चना की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में जनसमस्याएं सुनीं.
मां ज्वाला के दरबार में पहुंचे सीएम सुक्खू, कहा- धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे रही सरकार - Pilgrimage Sites in Himachal Pradesh
सोमवार को सीएम सुक्खू मां ज्वाला जी के दरबार पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी पत्नी के साथ पूजा अर्चना की और फिर विधानसभा क्षेत्र को लोगों की समस्याएं सुनीं. मुख्यमंत्री ने हिमाचल में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर अहम बातें कहीं हैं. जानने के लिए पढ़े पूरी ख़बर (CM Sukhwinder Sukhu at jwalamukhi temple) (Religious tourism in Himachal) (CM Sukhu on Religious Tourism) (CM Sukhu at jwalamukhi temple) (Pilgrimage Sites in Himachal Pradesh)
धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे रही सरकार-ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में लोगों ने सीएम का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सीएम सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग समेत सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. गौरतलब है कि हिमाचल में शक्तिपीठों के अलावा कई अन्य मशहूर मंदिर हैं, देवभूमि हिमाचल में हर साल नवरात्र से लेकर शिवरात्रि जैसे तमाम तीज त्योहारों पर देशभर से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. हर साल आने वाले पर्यटक भी यहां के मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचते हैं.