शिमला: 19 जनवरी को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू जिला कांगड़ा के प्रवास पर रहेंगे. सीएम सुक्खू काफिला 19 जनवरी को सुबह करीब 11:15 बजे शिमला के ओक ओवर से अन्नाडेल हेलीपैड के लिए रवाना होगा. जहां से करीब 11:40 बजे सीएम सुक्खू का हेलिकॉप्टर जिला कांगडा के लिए उड़ान भरेगा. करीब 12:05 बजे सीएम का हेलीकॉप्टर परागपुर के नक्की मैदान में उतरेगा. कांगड़ा पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री को जोरदार स्वागत किया जाएगा. कांगड़ा दौरे पर सीएम सरकार गांव के द्वारा कार्यक्रम में शामिल होंगे. साथ ही एक लिंक रोड और दो पुलों का उद्घाटन करेंगे.
इसके बाद दोपहर 12:10 बजे मुख्यमंत्री का काफिला नक्की खड्ड परागपुर के लिए रवाना हो जाएगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का काफिला करीब 12:15 बजे पर नक्की खड्ड पर पहुंचेगा. यहां पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री लिंक रोड का भी उद्धद्याटन करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री दो पुलों का भी उद्घाटन करेंगे. इसके बाद करीब 2:30 बजे मुख्यमंत्री सुक्खू का काफिला लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस के लिए रवाना हो जाएगा.