धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज यानी बुधवार 31 मई को कांगड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम सुखविंदर सिंह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. जानकारी के मुताबिक सीएम सुखविंदर सिंह आज सुबह 9:35 पर सफदरजंग एयरपोर्ट दिल्ली से हिमाचल प्रदेश के लिए उड़ान भरेंगे. वहीं , मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर करीब 11:15 पर जिला कांगड़ा के रेहन हेलीपैड में उतरेगा. जिला कांगड़ा के रेहन क्षेत्र में पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे.
सकरी में पुल का उद्घाटन करेंगे सीएम:उसके बाद करीब 11:20 पर मुख्यमंत्री का काफिला सकरी के लिए रवाना होगा. 11:30 बजे मुख्यमंत्री सकरी पहुंचेंगे और यहां पर बने हुए पुल का उद्घाटन करेंगे. 11:45 पर मुख्यमंत्री का काफिला सकरी से हारा चौक फतेहपुर के लिए रवाना हो जाएगा 12:10 पर मुख्यमंत्री का काफिला हारा चौक पहुंचेगा जहां पर पूर्व स्वर्गीय मंत्री सुजान सिंह पठानिया की सेरेमनी में भाग लेंगे.
अधिकारियों की बैठक लेंगे सीएम सुखविंदर सिंह:12:20 पर मुख्यमंत्री का काफिला हारा चौक से बीडीओ ऑफिस फतेहपुर के लिए रवाना होगा. 12:25 पर मुख्यमंत्री का काफिला बीडीओ ऑफिस पहुंचेगा यहां पर मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ बीडीओ कार्यालय में बैठक करेंगे. 12:40 पर मुख्यमंत्री का काफिला बीडीओ कार्यालय से रामलीला ग्राउंड फतेहपुर के लिए रवाना होगा. यहां पर मुख्यमंत्री जल शक्ति विभाग की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करेंगे व पब्लिक मीटिंग में भी भाग लेंगे. उसके बाद 1:45 पर मुख्यमंत्री का काफिला रामलीला ग्राउंड फतेहपुर से पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस फतेहपुर के लिए रवाना होगा. 2:00 बजे के करीब मुख्यमंत्री का काफिला पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस फतेहपुर पहुंचेगा जहां पर पब्लिक मीटिंग होगी.