हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मशाला में शीतकालीन सत्र से पहले जन आभार रैली को संबोधित करेंगे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू - MLA Kewal Singh Pathania

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 3 जनवरी को धर्मशाला में जन आभार रैली करेंगे. यह जानकारी शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने दी. उन्होंने बताया कि शीतकालीन सत्र शुरू होने से एक दिन पहले ही सीएम धर्मशाला में जन आभार रैली करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...(CM Sukhvinder Singh Sukhu)

jan Abhar rally in Dharamshala
CM Sukhvinder Singh Sukhu

By

Published : Jan 1, 2023, 8:08 PM IST

Updated : Jan 1, 2023, 8:21 PM IST

विधायक केवल सिंह पठानिया

कांगड़ा:धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा भवन में 4 से 6 जनवरी तक शीतकालीन सत्र का आयोजन किया जाना है. वहीं, सीएम सुक्खू 3 जनवरी को ही धर्मशाला पहुंच जाएंगे और यहां जन आभार रैली करेंगे. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के भव्य स्वागत व अभिनंदन के लिए ब्लॉक स्तर पर रविवार को जिलाभर में बैठकों का आयोजन किया गया. ब्लॉक अध्यक्षों को अधिक से अधिक भीड़ जुटाने का आहवान बैठक के दौरान किया गया. (jan Abhar rally in Dharamshala)

शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने बताया कि विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है और पदाधिकारियों को जिम्मेवारियां दी गई हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सीएम बनने के बाद पहली बार जिला कांगड़ा दौरे पर आ रहे हैं. सरकार के पहले शीतकालीन सत्र की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. (MLA Kewal Singh Pathania)

सत्र के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 3 जनवरी को धर्मशाला पहुंचेंगे. सीएम के धर्मशाला आगमन पर उनका जोरावर स्टेडियम में नागरिक अभिनंदन किया जाएगा. अभिनंदन समारोह में 15 हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य कांग्रेस ने तय किया है. उन्होंने कहा कि सीएम सुक्खू ने सीआर से लेकर सीएम तक का सफर तय करते हुए व्यवस्था बदलने की ओर कदम बढ़ाया है. विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि सामान्य पारिवारिक पृष्ठभूमि से निकल कर अपनी योग्यता से सूबे के शीर्ष पद तक पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, आम जन के लिए संघर्ष से सफलता के आदर्श हैं.

उन्होंने कहा कि जन मन से सीधा जुड़ाव उनकी ताकत है. एनएसयूआई के आम कार्यकर्ता से सीएम बनने तक का सुखविंदर सिंह सुक्खू का सफर पार्टी कार्यकर्ताओं समेत सभी के लिए प्रेरणादायक है. उन्होंने कहा कि सुक्खू के अभिनंदन समारोह में जिलेभर से कार्यकर्ता और आम लोग पहुंचेंगे. पठानिया ने कहा कि विधानसभा चुनावों में कांगड़ा जिले के प्रबुद्ध मतदाताओं ने पूरे दिल से कांग्रेस पार्टी को अपना आशीर्वाद दिया है. जिले की 10 सीटें जीता कर प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू के सबल नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने में कांगड़ा का बड़ा योगदान है.

ये भी पढ़ें:अनाथ बच्चों का सारा खर्च उठाएगी सुक्खू सरकार, 101 करोड़ से मुख्यमंत्री सुखाश्रय कोष की स्थापना

Last Updated : Jan 1, 2023, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details