धर्मशाला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज जिला कांगड़ा के पालमपुर में आयोजित उत्तर भारत के पहले हिमाचल ड्रोन कॉन्क्लेव के समापन समारोह में चंडीगढ़ से वर्चुअल माध्यम से जुड़े. उन्होंने इसके जरिए लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी संचालित प्रशासन को बढ़ावा देने पर बल दिया. सीएम सुक्खू ने कहा कि ड्रोन तकनीक किसानों, बागवानों को फायदा पहुंचाने के साथ-साथ कानून व्यवस्था की निगरानी के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा.
सीएम सुक्खू को AI टेक्नोलॉजी को बढ़ावा: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार प्रशासन को और बेहतर बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी आधुनिक तकनीक का उपयोग कर रही है. बेहतरीन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी को अपनाकर प्रदेश तकनीकी क्षेत्र में परिर्वतनकारी बदलावों की राह पर आगे बढ़ रहा है. प्रदेश की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए विभिन्न क्षेत्रों में ड्रोन के उपयोग का महत्व बढ़ जाता है. जिसके लिए हिमाचल ड्रोन कॉन्क्लेव राज्य के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा.
हिमाचल ड्रोन कॉन्क्लेव मेंवर्चुअली जुड़े सीएम सुक्खू: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने टेक्नोलॉजी के महत्व पर बल देते हुए, कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर से अपने परिसर में ड्रोन टेक्नोलॉजी से संबंधित प्रदर्शन इत्यादि आयोजित करने के लिए कहा. सीएम ने कहा कि इस तरह के प्रदर्शन किसानों की आर्थिकी सुदृढ़ करने के नजरिए से उन्हें कृषि क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीकी को अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे. उन्होंने आशा व्यक्त की कि अगले 6 महीनों में इन प्रयासों के प्रदेश में बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे.
इन्वेस्टर्स को सीएम सुक्खू का आश्वासन:हिमाचल प्रदेश में ड्रोन निर्माण के लिए समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भरोसा दिलाया कि हिमाचल सरकार इस क्षेत्र के इन्वेस्टर्स को हर संभव मदद करेगी. सीएम ने कहा कि सरकार सभी मुश्किलों को हल कर इन्वेस्टर्स को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी. इसके अलावा, हिमाचल सरकार गवर्नमेंट सेक्टर में उपयोग के लिए ड्रोन भी खरीदेगी.