हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM Sukhu: मुख्यमंत्री ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 76.57 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास किए, धर्मशाला में उठाया क्रिकेट मैच का आनंद - कांगड़ा न्यूज

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कई सौगातें दी हैं. सीएम सुक्खू ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास के दौरान 76 करोड़ 57 लाख रुपये के विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास किए. इससे पहले मुख्यमंत्री धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के मैच का लुत्फ भी उठाते नजर आए. पढ़ें पूरी खबर.. (CM Sukhu at Dharamshala Cricket Stadium )

cm sukhu inaugurated development works in Shahpur
सीएम सुक्खू ने 76.57 करोड़ के विकास कार्यों का किया उद्घाटन

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 22, 2023, 7:27 PM IST

धर्मशाला:हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को कांगड़ा के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास के दौरान 76 करोड़ 57 लाख रुपये के विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास किए. इस दौरान उन्होंने शाहपुर में 56.56 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली मल निकासी योजना और संवर्द्धन पेयजल योजना नगर पंचायत शाहपुर का शिलान्यास किया. उन्होंने 13.71 करोड़ रुपये की लागत से शाहपुर विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में पानी की गुणवत्ता में सुधार के लिए जल प्रशोधन संयंत्र का शिलान्यास भी किया.

दरअसल, मुख्यमंत्री ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 5 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न उठाऊ पेयजल योजनाओं की पुरानी पम्पिंग मशीनरी के प्रतिस्थापना कार्य का शिलान्यास किया. सीएम ने फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना-2 के अंतर्गत 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले किसान सुविधा केन्द्र भवन शाहपुर का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने लगभग 80 लाख रुपये से निर्मित शाहपुर विश्राम गृह के अतिरिक्त भवन का लोकार्पण भी किया.

मुख्यमंत्री ने शाहपुर विश्राम गृह के अतिरिक्त भवन का लोकार्पण भी किया

वहीं, शाहपुर के दशहरा मैदान में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शाहपुर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि भविष्य में कांगड़ा में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे. जिले के ढगवार में 250 करोड़ रुपये की लागत सेदुग्ध संयंत्र लगाया जा रहा है, जिससे कृषकों और पशुपालकों को उनके उत्पादों के अच्छे दाम मिलेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार और इससे होने वाले विस्थापितों के पुनर्वास के लिए सरकार ने तीन हजार करोड़ रुपये के बजट की व्यवस्था की है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाने के लिए अनेक परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है, देहरा के बनखंडी में 400 करोड़ रुपये की लागत से जूलॉजिकल पार्क का निर्माण किया जाएगा. पौंग बांध क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए वॉटर स्पोर्ट्स और संबद्ध गतिविधियों को शुरु किया जाएगा, प्रदेश को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए दृढ़ प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगले दस वर्षों में हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार सम्माननीय नेता हैं और हमेशा सही बात करते हैं. उन्होंने कहा कि शांता कुमार ने भी आपदा के दौरान प्रदेश सरकार के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की है. आपदा राहत के लिए प्रदेश सरकार ने 12 हजार करोड़ रुपये के नुकसान का आकलन केंद्र सरकार को भेजा है. राज्य को केंद्र की ओर से अभी तक विशेष राहत पैकेज उपलब्ध नहीं करवाया गया है.

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में मैच का आनंद लेते सीएम सुक्खू

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को केंद्र से केवल आपदा राहत के तहत वहीं धनराशि उपलब्ध करवाई गई है, जिसका वार्षिक बजट में प्रावधान होता है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार यदि प्रदेश में राष्ट्रीय आपदा और राहत पैकेज घोषित करती और विपक्ष विधानसभा में आपदा पैकेज में सरकार का समर्थन करता तो वे केंद्र सरकार का आभार करते. प्रदेश की सांसद प्रतिभा सिंह के अलावा किसी भी सांसद ने प्रदेश के हक की बात केंद्र के समक्ष नहीं रखी. बता दें कि सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शाहपुर में मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के तहत नौ निराश्रित बच्चों को कौशल विकास, उच्च शिक्षा तथा गृह निर्माण के लिए सहायता राशि के चेक भेंट किए. बता दें कि मुख्यमंत्री ने रविवार को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के मध्य खेले जा रहे विश्व कप क्रिकेट मैच का लुत्फ भी उठाया और भारतीय टीम का उत्साहवर्धन किया.

ये भी पढ़ें:Himachal Cabinet Expansion: सीएम सुक्खू ने कैबिनेट विस्तार पर कही ये बात, सुर्खियों में फिर से आया बिलासपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details