हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM ने किया रात्रि भोज का आयोजन, राजनीतिक कड़वाहट को दरकिनार कर नेताओं ने डाली नाटी - मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

धर्मशाला में प्रदेश के नेताओं ने राजनीतिक कड़वाहट को दरकिनार कर एक साथ हिमाचली लोक धुनों पर नाटी डाली. मुख्यमंत्री की तरफ से आयोजित रात्रि भोज में सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई नेता मौजूद रहे. जानिए पूरी खबर.

CM organized dinner at dhramshala
CM ने किया रात्रि भोज का आयोजन

By

Published : Dec 13, 2019, 1:41 PM IST

धर्मशाला: जिला कांगड़ा के तपोवन कहे जाने वाले धर्मशाला में इन दिनों विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. सरकार और विपक्ष की तीखी नोक झोंक के चलते प्रदेश की सियासत गरमा रही है, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को धर्मशाला के एक निजी होटल में रात्रि भोज का आयोजन किया. जिसमें विपक्ष के नेता भी शामिल हुए.

बता दें कि इस रात्रि भोज में राजनीतिक कड़वाहट को दरकिनार कर सत्ता और विपक्ष के नेता एक साथ पहाड़ी नाटी पर झूमते नजर आए. इस दौरान ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला ने जमकर नाटी की. वहीं कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित अन्य विधयाक व मंत्रियों ने भी लोक गीतों पर नाटी डाली.

वीडियो रिपोर्ट

मुख्यमंत्री की तरफ से आयोजित इस रात्रि भोज में प्रदेश के विभिन्न अधिकारी, सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधयकों, मंत्रियों और पत्रकारों को आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा, विधायक कर्नल धनीराम सांडिल, माकपा विधायक राकेश सिंघा भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: प्रदेश के 1500 शिक्षकों को मिलेगा पुरानी पेंशन योजना का लाभ, शिक्षा विभाग ने शुरू की प्रक्रिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details