हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शनिवार को कांगड़ा जाएंगे मुख्यमंत्री, PTC डरोह में दीक्षांत परेड समारोह में होगें शामिल - Police training center Daroh

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 12 सितम्बर को कांगड़ा दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री यहां पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (Police training center) डरोह में उप अधीक्षक पुलिस और उप निरीक्षक पुलिस (परिवीक्षाधीन) के दीक्षांत परेड समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे.

CM jairam
CM jairam

By

Published : Sep 11, 2020, 9:02 PM IST

धर्मशाला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 12 सितम्बर को पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (Police training center) डरोह में उप अधीक्षक पुलिस और उप निरीक्षक पुलिस (परिवीक्षाधीन) के दीक्षांत परेड समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री डरोह में शनिवार सुबह सवा दस बजे डरोह पहुंचेंगे.

मुख्यमंत्री यहां हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के पशिक्षणार्थी आवास का उद्घाटन भी करेंगे. यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर बाद 2:30 बजे शिमला के लिए वापिस रवाना होंगे.

बता दें कि पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह में प्रदेश के विभिन जिलों से प्रशिक्षण प्राप्त करने आए तीन प्रोबेशनर डीएसपी और 15 प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टरों ने एक बर्ष का प्रशिक्षण पूरा कर लिया है. शनिवार को पीटीसी मैदान में इन प्रोबेशनर डीएसपी और प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टरो द्वारा दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है.

पीटीसी के आईजी डॉक्टर अतुल फुलझेले ने बताया कि इस समारोह में प्रदेश के मुख्यामंत्री बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे व शनिवार को सुबह साढ़े दस बजे इन प्रोबेशनरों द्वारा आयोजित भव्य परेड की सलामी लेंगे. इस दौरान सीएम प्रशिक्षण के दौरान अव्वल रहे प्रोबेशनर प्रशिक्षुओं को सम्मानित भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details