हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम जयराम का आज धर्मशाला दौरा, करेंगे बर्ड फ्लू की समीक्षा - धर्मशाला में सर्किट हाउस

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर धर्मशाला पहुंचेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ बैठक कर जिला कांगड़ा में कोरोना की स्थिति और बर्ड फ्लू के प्रकोप की समीक्षा करेंगे.

CM Jairam Thakur Dharamshala  two-day visit
दो दिवसीय दौरे पर कल धर्मशाला पहुंचेंगे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : Jan 7, 2021, 9:25 PM IST

Updated : Jan 8, 2021, 8:37 AM IST

धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर धर्मशाला पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री सुबह करीब 9 बजकर 30 मिनट पर शिमला से उड़ान भरेंगे. जयराम ठाकुर 10 बजकर 20 मिनट पर पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में लैंड करेंगे.

बर्ड फ्लू की समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री

इसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ बैठक कर जिला कांगड़ा में कोरोना की स्थिति और बर्ड फ्लू के प्रकोप की समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री 9 जनवरी को दोपहर करीब 3 बजे वापस शिमला लौटेंगे.

पंचायत चुनाव को लेकर भी बैठक संभव

पंचायत चुनावों के मद्देनजर मुख्यमंत्री के धर्मशाला दौरे को काफी अहम माना जा रहा है. पंचायत चुनावों के लिए प्रत्याशी तय हो चुके हैं और बीजेपी पंचायती राज और नगर निकाय चुनाव की तीसरी परीक्षा को भी पास करने का दावा कर चुकी है. ऐसे में सीएम के दौरे के दौरान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ पंचायत चुनाव को लेकर भी बैठक हो सकती है.

ये भी पढ़ेंः बर्ड फ्लू की स्थिति पर जयराम ठाकुर करेंगे बैठक, रेड जोन में पशु चराने पर लगेगा 50 हजार जुर्माना

Last Updated : Jan 8, 2021, 8:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details