हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

1 मार्च को नाहन दौरे पर होंगे सीएम जयराम ठाकुर, मेडिकल कॉलेज भवन का करेंगे शिलान्यास - नाहन

1 मार्च को मुख्यमंत्री नाहन में करोड़ों रुपए की योजनाओं के शिलान्यास करेंगे. हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने लिया तैयारियों का जायजा

प्रतीकात्मक चित्र.

By

Published : Feb 27, 2019, 5:56 PM IST

नाहन: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नाहन दौरे को लेकर स्थानीय विधायक व अध्यक्ष हिमाचल विधानसभा डॉ. राजीव बिंदल ने तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने मेडिकल कॉलेज नाहन के परिसर का दौरा किया, जहां वे सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे.
दरअसल 1 मार्च को मुख्यमंत्री नाहन में करोड़ों रुपए की योजनाओं के शिलान्यास करेंगे. सीएम नाहन में करीब 261 करोड़ की लागत से बनने जा रहे डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन के अतिरिक्त भवन व 5 करोड़ की लागत से बनने जा रही बहुमंजिला पार्किंग की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा हाईवे के किनारे बनने वाले नेचर पार्क की भी सीएम आधारशिला रखेंगे.

प्रतीकात्मक चित्र.
विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने आज सीएम के दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लिया. राजीव बिंदल ने नाहन मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण के लिएधनराशि उपलब्ध करवाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में जल्द जिला के लोगों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। राजीव बिंदल ने कहा कि 1 मार्च का दिन नाहन के लिए ऐतिहासिक रहने वाला है और करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात नाहन को मिलने वाली है.इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर के साथ स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार और सांसद वीरेंद्र कश्यप भी मौजूद रहेंगे. इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने नाहन परिधि गृह में जन समस्याएं भी सुनी और कहा कि जन समस्याओं को लेकर जयराम सरकार गंभीर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details