1 मार्च को नाहन दौरे पर होंगे सीएम जयराम ठाकुर, मेडिकल कॉलेज भवन का करेंगे शिलान्यास - नाहन
1 मार्च को मुख्यमंत्री नाहन में करोड़ों रुपए की योजनाओं के शिलान्यास करेंगे. हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने लिया तैयारियों का जायजा
नाहन: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नाहन दौरे को लेकर स्थानीय विधायक व अध्यक्ष हिमाचल विधानसभा डॉ. राजीव बिंदल ने तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने मेडिकल कॉलेज नाहन के परिसर का दौरा किया, जहां वे सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे.
दरअसल 1 मार्च को मुख्यमंत्री नाहन में करोड़ों रुपए की योजनाओं के शिलान्यास करेंगे. सीएम नाहन में करीब 261 करोड़ की लागत से बनने जा रहे डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन के अतिरिक्त भवन व 5 करोड़ की लागत से बनने जा रही बहुमंजिला पार्किंग की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा हाईवे के किनारे बनने वाले नेचर पार्क की भी सीएम आधारशिला रखेंगे.