हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मशाला: CM जयराम ठाकुर आज सुनेंगे कांगड़ा के लोगों की समस्याएं - पुलिस ग्राउंड धर्मशाला

29 जनवरी शुक्रवार को सुबह 9:50 पर हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में पहुंचेंगे. दिन भर के कार्यक्रम के बाद सीएम जयराम शाम करीब 4 बजे शिमला वापस लौट जाएंगे.

Cm jairam thakur
सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Jan 28, 2021, 6:55 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 9:50 AM IST

कांगड़ा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 29 जनवरी शुक्रवार को सुबह 9:50 पर हेलीकॉप्टर से पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में पहुंचेंगे. स्वागत के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का काफिला 10 बजे धर्मशाला सर्किट हाउस के लिए निकलेगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर धर्मशाला के सर्किट हाउस में लोगों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं को भी सुनेंगे.

सर्किट हाउस में लोगों की समस्याएं सुनने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भाजपा के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. शाम चार बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का काफिला पुलिस मैदान धर्मशाला के लिए रवाना होगा. जहां पर 4:15 बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला के लिए वापस उड़ान भरेंगे.

एक दिन के लिए बढ़ाया गया मंडी दौरा

बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने गृह जिला मंडी के लिए एक दिन के दौर पर थे. अब सीएम जयराम ठाकुर का मंडी जिला का प्रवास एक दिन और के लिए बढ़ा दिया गया था. 28 जनवरी को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सर्किट हाउस मंडी में मुख्यमंत्री संवाद कक्ष का उद्घाटन किया. इसके बाद जयराम ठाकुर जन समस्याएं भी सुनीं. गुरुवार को सीएम जयराम का रात्रि ठहराव भी सर्किट हाउस मंडी में ही होगा और 29 जनवरी को हेलीकॉप्टर से कांगड़ा जिला के प्रवास के लिए रवाना होंगे.

पढ़ें:हिमाचल प्रदेश में 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP: केजरीवाल

Last Updated : Jan 29, 2021, 9:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details