कांगड़ाः लोकसभा चुनाव के बाद सभी विधायकों की परफॉर्मेंस के आधार पर ही मंत्री पद के खाली पदों को भरा जाएगा. नूरपुर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव में किसने क्या काम किया है और कितना काम किया है. उन्होंने कहा कि सभी कार्रयकर्ता और नेता एकजुट होकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनावों के बाद मंत्रीमंडल को तय किया जाएगा.
नूरपुर में भाजपा के कांगड़ा-चंबा लोकसभा प्रत्याशी किशन कपूर के लिए जनसमर्थन जुटा रहे मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनावों के बाद मंत्रिमंडल में री-शफलिंग भी होगी, लेकिन यह री-शफलिंग इन लोकसभा चुनाव में विधायकों की परफोर्मेंस के आधार होगी.
उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश की चारों सीटों पर भारी अंतर से जीत अर्जित करेगी. जयराम ने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बयान जिसमें उन्होंने जयराम तजुर्बा ले रहे है पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूर्व सीएम प्रदेश के बजुर्ग नेता है, उनका सम्मान करते हैं. जयराम ने कहा कि उनको 22 साल राजनीति में हो गए हैं, इस दौरान पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष भी रहा, मंत्री भी रहा, 5 बार विधायक भी रहा. तजुर्बा बयानबाजी से नहीं मिलता काम से मिलता है. अतः इन चुनावों में सरकार का काम प्रदेश की चारों सीटे जिताएगा.