हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आज से कांगड़ा के 3 दिन दिवसीय दौरे पर सीएम जयराम, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास - कांगड़ा न्यूज

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिला कांगड़ा के तीन दिवसीय प्रवास के लिये आज से सुबह 10 बजे बैजनाथ पहुंचेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बैजनाथ के अलावा 13 फरवरी को कांगड़ा और 14 फरवरी को इंदौरा विधानसभा क्षेत्रों में भी जाएंगे.

CM Jairam Thakur on Kangra tour
सीएम जयराम ठाकुर कांगड़ा दौरे पर

By

Published : Feb 12, 2020, 9:39 AM IST

धर्मशाला:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिला कांगड़ा के तीन दिवसीय प्रवास के लिये आज सुबह 10 बजे बैजनाथ पहुंचेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बैजनाथ के अलावा 13 फरवरी को कांगड़ा और 14 फरवरी को इंदौरा विधानसभा क्षेत्रों में भी जाएंगे.

उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि प्रवास के पहले दिन मुख्यमंत्री बैजनाथ के शीतला चौक में सुबह 10 बजक 5 मिनट पर 325.90 लाख रुपए की लागत से शीतला से सकड़ी सड़क के सुधारीकरण का भूमि पूजन करेंगे. साथ ही 391 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजना नोहरा चकोल का शिलान्यास भी करेंगे.

इसके बाद मुख्यमंत्री सकड़ी में 11 बजकर 45 मिनट पर 952.25 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय आईटीआई भवन का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा धानग में 688 लाख रुपए की लागत से बनने वाली पेयजल योजना धानग का शिलान्यास करेंगे.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 11 बजकर 55 मिनट पर मेला ग्राउंड बैजनाथ में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे 3 बजकर 15 मिनट पर पपरोला स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज, पपरोला में 837.95 लाख रुपए की लागत से बने ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर जरियाट्रिक केयर’ को जनता को समर्पित करेंगे.

सीएम जयराम ठाकुर 3 बजकर 50 मिनट पर टिक्करी सगूर में 303 लाख रुपए की लागत से बनने वाली पेयजल योजना टिक्करी-सगूर का शिलान्यास करेंगे. साथ ही रक्कड़ मझैरना में शाम 4 बजकर 15 मिनट पर ‘जल जीवन मिशन’ के तहत 1107.74 लाख रुपए की लागत से बनने वाली पेयजल योजना रक्कड़-मझेरना का शिलान्यास करेंगे.

डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापित ने बताया कि जिला कांगड़ा के प्रवास के पहले दिन मुख्यमंत्री 3767.89 लाख रुपए के भूमि पूजन व शिलान्यास और 837.95 लाख रुपए के विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे.

ये भी पढ़ें:HP स्कूल बोर्ड ने जारी किए 10वीं, 12वीं परीक्षार्थियों की रोल नंबर स्लिप, ऐसे करें डाउनलोड

ABOUT THE AUTHOR

...view details