धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से उनके आवास पर मुलाकात की. सीएम जयराम ठाकुर भाजपा पार्टी द्वारा आयोजित की जाने वाली समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने के लिए जयराम ठाकुर धर्मशाला पहुंचे थे. इस दौरान जयराम ठाकुर ने कोविड काल के लंबे समय के बाद आज तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात की और दलाई लामा के स्वास्थ्य को भी जाना. (Dalai Lama)
इस दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि एक लंबे अरसे के बाद तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के साथ फिर से मिलने का अवसर पाकर बहुत खुश हूं. उनकी कृपा और दिव्य आशीर्वाद के कारण धर्मशाला ने अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में अपना नाम कमाया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि तिब्बती धर्मगुरु दलाई लाम ने भारत में धार्मिक स्वतंत्रता और सद्भाव के अस्तित्व की प्रशंसा की और उस सद्भाव को मजबूत करने के लिए उनकी प्रतिबद्ध सेवा की पुष्टि की.