हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM ने पपरोला में DCHC का किया निरीक्षण, कहा- कोरोना संक्रमितों के लिए अस्पतालों में बेड बढ़ाना उद्देश्य

सीएम जयराम ठाकुर ने राजीव गांधी आयुर्वेदिक स्नातकोत्तर संस्थान पपरोला में डीसीएचसी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रमुख उद्देश्य राज्य में कोविड-19 के मरीजों के लिए अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाना है.

CM Jairam Thakur
सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Apr 26, 2021, 8:31 PM IST

बैजनाथ:सीएम जयराम ठाकुर ने राजीव गांधी आयुर्वेदिक स्नातकोत्तर संस्थान पपरोला में डीसीएचसी का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट्स, फेस मास्क, सेनिटाइजर और आवश्यक दवाइयां उपलब्ध हैं. इसके अलावा प्रदेश में ऑक्सीजन भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. प्रदेश सरकार का प्रमुख उद्देश्य राज्य में कोविड-19 के मरीजों के लिए अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाना है.

जल्द ही 18 साल के ऊपर सभी लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को राजीव गांधी राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेदिक महाविद्यालय पपरोला का दौरा कर डीसीएचसी का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि इस आयुर्वेदिक महाविद्यालय पपरोला के नवनिर्मित भवन में कोविड-19 रोगियों के लिए अतिरिक्त 50 बिस्तरों की सुविधा सृजित की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अस्पताल में बिस्तरों की क्षमता 100 तक बढ़ाई जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में वैक्सीन का कार्य ठीक ढंग से चल रहा है और जल्द ही 18 साल के ऊपर सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

सीएम जयराम ठाकुर

सीएम के साथ ये मंत्री रहे मौजूद

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल, विधायक मुलखराज प्रेमी, स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी, उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति और पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

ये भी पढ़ेंः-मदद के लिए आगे आया हिमाचल, दिल्ली को दी जाएगी ऑक्सीजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details