पालमपुर:सीएम जयराम ठाकुर ने विपक्ष द्वारा दिए गए बयानों का पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मैं शिमला में रहकर काम करता हूं तो विपक्षी कहते हैं कि घर से बाहर नहीं निकलते, जबकि लोगों के बीच जाकर कार्य करता हूं तो उस पर भी सवाल उठाते हैं. ऐसे में उन्होंने कांग्रेस नेताओं की बातों पर सोचना छोड़ दिया है और प्रदेश में विकास की गति को बढ़ावा देने के बारे में प्रयास कर रहे हैं.
बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर ने सुलह विधानसभा क्षेत्र के ठाकुरद्वारा में लगभग 80 करोड़ रुपये के 23 विकास कार्याें के शिलान्यास और उद्घाटन किए हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री ने पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में 10.25 करोड़ रुपये की लागत से धर्मशाला, डाड, पालमपुर, होलटा, चढियार, संधोल सड़क और न्यूगल खड्ड पर 120 मीटर लंबे डबल लेन पुल का लोकार्पण किया.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों ने देश व राज्य के लोगों के लिए विभिन्न योजनाएं समर्पित की हैं, जिसमें आयुष्मान भारत, हिमकेयर, उज्ज्वला योजना व गृहिणी सुविधा योजना सहित विभिन्न आवासीय योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सहारा योजना, जन-धन योजना शमिल हैंं.
सीएम ने कहा कि विपक्षी नेता भी इस महामारी को मुद्दा बनाकर राजनीति करने का प्रयास कर रहे हैं और जब वो अपने कार्यालय में बैठक काम करते हैं, तो कहा जाता है कि वो लोगों से मिलने में बच रहे हैं. वहीं, अब कांगड़ा दौरे के दौरान आरोप लगा रहे हैं कि मुख्यमंत्री सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सराहना की है, लेकिन विपक्ष अनावश्यक आरोप लगा रहा है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अन्य राज्यों से लगभग 2.50 लाख लोगों को घर वापस लाया गया है और ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस नेता सरकार के इन प्रयासों का भी विरोध कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने विपक्षी दल को पंजाब, राजस्थान और महाराष्ट्र में कोरोना के कारण पैदा हुए हालातों पर नजर डालने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि विश्व के 142 करोड़ की आबादी वाले सबसे विकसित 15 देशों में कोरोना से लगभग सात लाख मौतें दर्ज की गई हैं, जबकि भारत में लगभग 42 हजार लोगों की मृत्यु हुई है.