देहरा/कांगड़ा: शुक्रवार को सीएम जयराम ठाकुर ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. सीएम ने इस दौरान सवां परागपुर विधानसभा अन्तर्गत बगली में भाजपा पदाधिकारियों को संबोधित किया. सीएम ने कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मिशन रिपीट के लिए सरकार और संगठन के बीच बेहतर ताल-मेल आवश्यक है. उन्होंने कहा भाजपा कार्यकर्ता भाग्यशाली हैं, कि वे विश्व की सबसे बड़े राजनीतिक दल से जुड़े हैं. पार्टी का नेतृत्व जगत प्रकाश नड्डा कर रहे हैं, जो प्रदेश के ही हैं.
कोरोना काल में साधा संपर्क
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कोविड-19 महामारी के दौरान राज्य भाजपा ने बूथ स्तर तक लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं से संपर्क बनाए रखा. यह सब सूचना प्रौद्योगिकी के अधिकतम एवं प्रभावी उपयोग के कारण संभव हो पाया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2014 में डिजिटल इंडिया की परिकल्पना की थी. उनकी इस सोच के कारण आज न केवल पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बेहतर तालमेल बना हुआ है, बल्कि सरकार की कार्यप्रणाली को सुधारने में भी सहायता मिली.
विकास कामों की निगरानी की जा रही है
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित कर रही कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में विकास की गति बाधित न हो. अधिकारियों को निर्देश दिए गए विभिन्न विभागों में बिना खर्च की गई धनराशि को चिन्हित करें, ताकि इसका उपयोग विकासात्मक कार्यों के लिए किया जा सके. सरकार विकास कार्यों की लगातार निगरानी कर रही उन्होंने कहा कि अयोध्या में निर्मित किए जा रहे भव्य भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण राम राज्य के सपने को साकार करने की दिशा में एक ठोस कदम है.