हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जीत का आशीर्वाद लेने ज्वालामुखी मंदिर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर, कांग्रेस पर बोला बड़ा हमला - ईटीवी भारत

सीएम जयराम ठाकुर ने बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कांग्रेस पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि आठ से 10 लोग इस बार भावी सीएम बनकर चुनाव लड़ रहे थे. खुद को सीएम बताने वाले सभी कांग्रेस नेताओं की हार होना तय है. पढ़ें. (himachal election result 2022)

CM Jairam Thakur at Jwalamukhi Temple
CM Jairam Thakur at Jwalamukhi Temple

By

Published : Dec 5, 2022, 6:30 PM IST

Updated : Dec 5, 2022, 6:39 PM IST

ज्वालामुखी:एक तरफ हिमाचल प्रदेश में बीजेपी रिवाज बदलने का दावा कर रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस अपनी जीत को लेकर ताल ठोंक रही है. इन सबके बीच दोनों ही पार्टियों के बीच जुबानी जंग जारी है. किसी भी मामले में सधी प्रतिक्रिया देने वाले सीएम जयराम ठाकुर लगातार कांग्रेसी नेताओं पर हमला कर रहे हैं. सीएम जयराम ठाकुर अपनी धर्मपत्नी डॉक्टर साधना ठाकुर के साथ मां ज्वालामुखी के दरबार मत्था टेकने गए थे. (cm jairam targets congress IN Jawalamukhi) (CM Jairam Thakur at Jwalamukhi Temple)

मां ज्वालामुखी मंदिर में सीएम जयराम ठाकुर:इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर और उनकी पत्नी ने विधि पूर्वक मां ज्वालाजी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया. इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों के साथ अनौपचारिक भेंटवार्ता में कहा कि विधानसभा चुनावों में जो कांग्रेस के उम्मीदवार अपने आप को हारने की स्थिति में देख रहे थे, उन्होंने खुद को मुख्यमंत्री पद का संभावित उम्मीदवार बता कर बड़े-बड़े होर्डिंग में लिखवा कर लोगों को गुमराह करके वोट हासिल करने का प्रयास किया है.

सीएम जयराम ठाकुर का बयान

कांग्रेस पर साधा निशाना:सीएम जयराम ने कहा कि खुदको भावी सीएम बताकर चुनाव लड़ने वाले अधिकांश नेता बुरी तरह से चुनावों में धराशाई होंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ शांति पूर्वक तरीके से चुनाव हुए हैं, कई सर्वे में बताया गया है कि हिमाचल में भाजपा की सरकार आ रही है. रविवार को धर्मशाला में भाजपा के प्रत्याशियों की जो बैठक हुई है उसमें भी यह सामने आया है कि भारतीय जनता पार्टी इस बार रिवाज बदलकर मिशन रिपीट कर रही है. भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रही है.

पढ़ें-हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों का रिजल्ट आने से चंद रोज पहले क्यों महामंथन में जुटी BJP?

Last Updated : Dec 5, 2022, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details