शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला में कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से व्यापार जगत को दी गई रियायत से हिमाचल में होने जा रही इन्वेस्टर मीट को बल मिलेगा. उद्योग जगत को वित्तीय छूट मिलने का सीधा असर धर्मशाला इन्वेस्टर मीट पर होगा. इससे भारी संख्या में उद्योगपतियों के हिमाचल आने की उम्मीद है, जिससे हिमाचल में अच्छा निवेश होने के आसार हैं.
अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम को मंदी का जिम्मेदार ठहराते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि विश्व भर में मंदी का दौर चल रहा है. अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव और सऊदी-इरान में व्यापारिक स्थिति ठीक न होने के कारण विश्व भर में मंदी है.
एशिया में व्यापारिक स्थिति पर इसका असर पड़ा है, जिस वजह से भारत में भी इसका असर दिखने को मिल रहा है. जयराम ठाकुर ने केंद्र सरकार को बधाई देते हुए कहा कि भारत सरकार ने मंदी से निपटने के लिए सही कदम उठाए हैं. ऐसे में उम्मीद है कि भारत में मंदी का दौर और अधिक नहीं चलेगा.